25 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
25 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
25 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 25 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 'NSCI सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार' (Sarva Shrestha Suraksha Puraskar -
Golden Trophy) किसे प्रदान किया गया?
a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
c) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d) मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:-D
2)हाल ही में गवाह सुरक्षा योजना (Witness Protection Scheme) किसके द्वारा लॉन्च की गई है?
a) उत्तर प्रदेश सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) हरियाणा सरकार
d) मध्य प्रदेश सरकार
Ans:- C
3)हाल ही में असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) में किस धर्म को आधिकारिक धर्म का दर्जा दिया गया है?
a) सनातन धर्म
b) ईसाई धर्म
c) इस्लाम
d) बथौ धर्म
Ans:-D
4)पहली Women Peacekeepers Conference कहां पर आयोजित की जा रही है?
a) वाशिंगटन डी.सी., अमेरिका
b) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
c) टोक्यो, जापान
d) नई दिल्ली, भारत
Ans:- D
5)हाल ही में इंडियन सुपर लीग (ISL) का खिताब किस टीम ने जीता है?
a) मुंबई सिटी एफसी, भारत
b) एफसी गोवा, भारत
c) ओडिशा एफसी, भारत
d) मोहन बागान सुपर जाइंट, भारत
Ans:- D
6)हाल ही में विरासत जल निकायों (Heritage Water Bodies) के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने किसके साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) टाटा ट्रस्ट
b) अडानी ग्रुप
c) बिसलेरी इंटरनेशनल
d) रिलायंस फाउंडेशन
Ans:- C
7)हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) ने Honorary Knighthood (KBE) सम्मान किस भारतीय को दिया गया है?
a) मुकेश अंबानी
b) रतन टाटा
c) आनंद महिंद्रा
d) सुनील मित्तल
Ans:- D
8)हाल ही में किस क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज़ 14,000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं?
a) रोहित शर्मा
b) बाबर आज़म
c) स्टीव स्मिथ
d) विराट कोहली
Ans:- D
9)हाल ही में भारत ने Tropical Storm SARA से प्रभावित किस देश के लिए 26 टन मानवीय सहायता भेजी है?
a) ग्वाटेमाला
b) मैक्सिको
c) होंडुरास
d) कोस्टा रिका
Ans:-C
10)मयाधर राउत का हाल ही में निधन हो गया, यह किस क्षेत्र से संबंधित थे?
Mayadhar Rout, who passed away recently, was related to which field?
a) संगीत
b) चित्रकला
c) नृत्य
d) साहित्य
Ans:- C
11)हाल ही में 2024 में विश्व में सबसे ज़्यादा IPO द्वारा फंड जुटाने में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
a) रूस
b) अमेरिका
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12)हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त कहाँ से जारी की गयी है ?
a) असम
b) बिहार
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
13)हाल ही में फाइनेंसियल लिटरेसी वीक किसके द्वारा लांच किया गया है ?
a) सेबी
b) RBI
c) नीति आयोग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
14)हाल ही में ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 के अनुसार, रक्षा बजट के मामले में कौन शीर्ष पर है ?
a) चीन
b) रूस
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
15)हाल ही में मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
a) इंदौर
b) भोपाल
c) ग्वालियर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16)हाल ही में किस हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित 'सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार' जीता है ?
a) IGI एयरपोर्ट
b) मोपा एयरपोर्ट
c) मुंबई एयरपोर्ट
d) इनमें से कोई नहीं
17)हाल ही में किस राज्य सरकार ने गवाह सुरक्षा योजना शुरू की है ?
a) हरियाणा
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
18)हाल ही में किस देश ने 25 फरवरी को सैन्य सहादत दिवस घोषित किया है?
a) श्री लंका
b) बांग्लादेश
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
19)हाल ही में किसे FBI का उप निदेशक नियुक्त किया गया है ?
a) पॉल कपूर
b) डैन बोंगिनो
c) माइक वाल्ट्ज
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B