Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

24 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

24 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

24 February current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 24 फरवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


24 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1)हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है? 
a) श्रीलंका  
b) मॉरीशस  
c) बांग्लादेश 
d) मालदीव 
Ans:- B

2)अली आई लिगांग त्योहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है? 
a) बोडो जनजाति  
b) कार्बी जनजाति 
c) मिसिंग जनजाति  
d) डिमासा जनजाति 
Ans:- C

3) नयनामृतम 2.0 योजना किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई है? 
a) तमिलनाडु  
b) कर्नाटक  
c) आंध्र प्रदेश  
d) केरल  
Ans:- D

4)हाल ही में किस राज्य ने नया भूमि कानून पारित किया है, जिसमें बाहरी लोगों के लिए कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया गया है? 
a) हिमाचल प्रदेश  
b) उत्तराखंड 
c) सिक्किम  
d) अरुणाचल प्रदेश 
Ans:- B

5)हाल ही में चर्चा में रहा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान कब लॉन्च किया गया था? 
a) 15 August 2024 
b) 2 October 2024 
c) 29 October 2024 
d) 5 January 2025 
Ans:- C

6)हाल ही में विश्व शांति और समझ दिवस कब मनाया गया है ? 
a) 21 फरवरी 
b) 23 फरवरी 
c) 22 फरवरी 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

7)हाल ही में सेनाअध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी किस देश की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ? 
a) रूस 
b) अमेरिका 
c) फ्रांस 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

8)हाल ही में RBI ने आर्थिक और वित्तीय डेटा तक पहुँच प्रदान करने के लिए 
कौनसा एप लांच किया है ? 
a) AIRBI 
b) RBIDATA 
c) NamoRBI 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

9) हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 39 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है ? 
a) यस बैंक 
b) सिटी बैंक 
c) एक्सिस बैंक 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-B

10) हाल ही में किस राज्य में पहला Green Budget प्रस्तुत किया गया है ? 
a) ओडिशा 
b) आंध्र प्रदेश 
c) राजस्थान 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

11)हाल ही में किस देश ने नया बैट कोरोना वायरस खोजा है जिसे HKU5-CoV-2 नाम दिया है ? 
a) चीन 
b) जापान 
c) ऑस्ट्रेलिया 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

12)हाल ही में किस देश के 'माउंट डुकोनो' ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ? 
a) जापान 
b) ऑस्ट्रेलिया 
c) इंडोनेशिया 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

13)हाल ही में STPI ने कहाँ नई IT इनक्यूबेशन सुविधा शुरू की है ? 
a) चेन्नई 
b) बेंगलुरु 
c) कोलकाता 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

14)हाल ही में किस देश की संसद ने चीन के साथ 8 बिलियन डॉलर के रेल 
संपर्क को मंजूरी दी है ? 
a) मालदीव 
b) वियतनाम 
c) श्रीलंका 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

15)हाल ही में नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रमन्यम का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ? 
a) एक 
b) चार 
c) तीन 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

16)हाल ही में भारत अगले 5 साल में किस देश के 1500 सिविल अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा ? 
a) नेपाल 
b) श्री लंका 
c) बांग्लादेश 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

17)हाल ही में किस IIT ने एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी की है ? 
a) IIT दिल्ली 
b) IIT मुंबई 
c) IIT मद्रास 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

18)हाल ही में किस मंत्रालय ने बैराइट, फेल्सपर, अभ्रक और क्वार्ट्ज को प्रमुख खनिजों के रूप में वर्गीकृत किया है ? 
a) शिक्षा मंत्रालय 
b) खान मंत्रालय 
c) पेट्रोलियम मंत्रालय 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B