Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

22 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

22 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

22 February current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 22 फरवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


22 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1)भारत ने हाल ही में डिजिटल पायलट लाइसेंस (Electronic Personnel License -EPL) जारी किए हैं, यह पहल करने वाला भारत विश्व में कौन सा देश बना? 
a) First 
b) Third 
c) Second 
d) Fourth
Ans:- C

2)भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor - CEA) वी. 
अनंत नागेश्वरन के कार्यकाल को कब तक बढ़ा दिया है? 
a) December 2025 
b) June 2026 
c) March 2027 
d) April 2028 
Ans:- C

3)राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का 22वां स्थापना दिवस कब मनाया गया?  
a) 19th February 2025 
b) 15th March 2025 
c) 10th January 2025 
d) 5th April 2025
Ans:- A

4)हाल ही में किस राज्य ने N Proud (New Programme For Removal Of Unused Drugs) पहल लॉन्च की है?  
a) तमिलनाडु  
b) महाराष्ट्र  
c) कर्नाटक  
d) केरल 
Ans:- D

5)अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) कब मनाया जाता है? 
a) 15th March 
b) 10th January 
c) 21st February 
d) 5th April
Ans:- C

6)हाल ही में चर्चा में रहा माउंट डुकोनो (Mount Dukono) ज्वालामुखी कहां स्थित है? 
a) जापान 
b) फिलीपींस  
c) इंडोनेशिया  
d) हवाई, अमेरिका 
Ans:- C

7)TIME मैगज़ीन की 'Women of the Year 2025' सूची में स्थान पाने वाली एकमात्र भारतीय महिला कौन हैं? 
a) किरण मजूमदार-शॉ  
b) मैरी कॉम  
c) पीवी सिंधु  
d) पूर्णिमा देवी बर्मन 
Ans:- D

8)हाल ही में खजुराहो नृत्य समारोह का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? 
a) 50th 
b) 51st 
c) 52nd 
d) 49th
Ans:- B

9)हाल ही में किसने मेमोरी लीग विश्व चैम्पियनशिप 2025 जीती है ? 
a) अभय सिंह 
b) राजीव कुमार 
c) विश्वा राजकुमार 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

10)हाल ही में अंग दाताओं को उनके जीवन-रक्षक योगदान के लिए किस केंद्र शासित प्रदेश में राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा ? 
a) लद्दाख 
b) पुडुचेरी 
c) चंडीगढ़ 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

11)हाल ही में जारी लैसेट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दशकों में वैश्विक आत्महत्या मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ? 
a) 50% 
b) 40% 
c) 60% 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

12)हाल ही में कौन लगातार तीसरे वर्ष पक्षी गणना में भारत में शीर्ष पर रहा है ? 
a) ओडिशा 
b) आंध्र प्रदेश 
c) पश्चिम बंगाल 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

13)हाल ही में किस राज्य की वन परियोजना को SKOCH पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? 
a) नागालैंड 
b) गुजरात 
c) आंध्र प्रदेश 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

14)हाल ही में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ? 
a) ओम बिडला 
b) नरेंद्र मोदी 
c) जगदीप धनखड 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

15)हाल ही में अमरीकी जांच एजेंसी FBI के निदेशक बने हैं ? 
a) एम मोहन 
b) राजेश निरवान 
c) काश पटेल 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

16) हाल ही में किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए नए भूमि क़ानून को मंजूरी दी है ? 
a) गुजरात 
b) उत्तराखंड 
c) हिमाचल प्रदेश 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

17) हाल ही में किसे मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली से प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला है? 
a) नीता अंबानी 
b) सुधा मूर्ति 
c) सलिला पांडे 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

18) हाल ही में चीन के बाद डिजिटल पायलट लाइसेंस जारी करने वाला दूसरा देश कौन बना है ? 
a) रूस 
b) भारत 
c) ऑस्ट्रेलिया 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

19)हाल ही में 9वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन कहां किया गया है ? 
a) गोवा 
b) मुंबई 
c) पुणे 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

20) हाल ही में जारी दुनियां की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रही हैं ? 
a) जूलिया कोच 
b) एलिस वाल्टन 
c) फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B