21 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
21 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
21 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 21 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) कब मनाया जाता है?
a) 10th December
b) 1st May
c) 20th February
d) 15th August
Ans:- C
2) हाल ही में चर्चा में रही "Javelin" एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल भारत किस देश से लेने वाला है?
a) रूस
b) फ्रांस
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) इजराइल
Ans:- C
3) Asia Economic Dialogue (AED) 2025" का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) New Delhi
b) Mumbai
c) Pune
d) Bengaluru
Ans:- C
4) Asian Cup 2025" टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
a) टोक्यो, जापान
b) सियोल, दक्षिण कोरिया
c) शेन्ज़ेन, चीन
d) बैंकॉक, थाईलैंड
Ans:- C
5) भारत का पहला निजी सुपरसोनिक रैमजेट इंजन "Tezz" किसने लॉन्च किया है?
a) DRDO
b) ISRO
c) Hyprixs
d) Bharat Dynamics Limite
Ans:- C
6) "Future Brand Index 2024" में रिलायंस ने वैश्विक स्तर पर कौन सा स्थान हासिल किया है?
a) 1st
b) 2nd
c) 3rd
d) 5th
Ans:- B
7) हाल ही में किस देश ने OPEC + का सदस्य बनने की मंजूरी दी है?
a) रूस
b) मैक्सिको
c) ब्राज़ील
d) नॉर्वे
Ans:-C
8) हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?
a) अभय सिंह
b) राजीव कुमार
c) विवेक जोशी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
9)हाल ही में किसने वन मैन ऑफिस (OMO) ऑनलाइन सेवा शुरू की है ?
a) अडानी
b) LIC
c) रिलायंस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
10)हाल ही में 34वां ITTF-ATTU एशियाई कप कहाँ शुरू हुआ है ?
a) भारत
b) चीन
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में 'ग्रीन शिपिंग कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
a) कोच्चि
b) मुंबई
c) विशाखापट्टनम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में कौनसी राज्य सरकार अन्न भाग्य के अंतर्गत अतिरिक्त 5 किलो चावल उपलब्ध कराएगी ?
a) कर्नाटक
b) गुजरात
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
13)हाल ही में भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
a) कुलदीप यादव
b) मोहम्मद शमी
c) जसप्रीत बुमराह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में व्यय विभाग में उप सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एम मोहन
b) राजेश निरवान
c) मृतिनजई श्रीकांतन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
15) हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है ?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16) हाल ही में SBI Cards ने किसे MD & CEO नियुक्त किया है
a) सलिला पांडे
b) प्रमिला वर्मा
c) आध्या तिवारी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
17)हाल ही में भारत और किस देश ने ने लिथियम अन्वेषण और खनन में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) ब्राजील
b) अर्जेंटीना
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
18)हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
a) पुणे
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
19)हाल ही में किसे 'अंतर्राष्ट्रीय समुद्री नेविगेशन सहायता संगठन' का उपाध्यक्ष चुना गया है ?
a) श्रीलंका
b) भारत
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B