20 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
20 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
20 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 20 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही मे लाया गया NAKSHA campaign किस मंत्रालय से संबंधित है?
a) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय |
d) गृह मंत्रालय
Ans:- B
2) फरवरी 2025 में "भूकंप झुंड" के कारण किस देश ने अपने कुछ क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा की है?
a) Japan
b) Greece
c) Nepal
d) India
Ans:- B
3) भारत और कतर ने वर्ष 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को कितने तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है?
a) $20 Billion
b) $28 Billion
c) $35 billion
d) $40 billion
Ans:- B
4) प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना को कब तक बढ़ाया गया है?
a) 2024-25
b) 2025-26
c) 2026-27
d) 2023-24
Ans:- B
5) हाल ही में 10-टन वर्टिकल प्लैनेटरी मिक्सर, जो ठोस प्रणोदकों (Solid Propellants) के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मिक्सर है, किस संगठन द्वारा विकसित किया गया?
a) Defence Research and Development Organisation (DRDO
b) Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
c) Indian Space Research Organisation (ISRO)
d) Indian Institute of Science (IISC), Bengaluru
Ans:-C
6) हाल ही में भारत की पहली विधानमंडल (Legislative Body) कौन बनी, जिसने अनुवाद सेवाओं की शुरुआत की?
a) महाराष्ट्र विधानसभा
b) तमिलनाडु विधानसभा
c) उत्तर प्रदेश विधानसभा
d) पश्चिम बंगाल विधानसभा
Ans:- C
7) मिलिंद रेगे जिनका हाल ही में निधन हुआ है, किस खेल से संबंधित है?
a) Hockey
b) Football
c) Cricket
d) Badminton
Ans:- C
8) हाल ही में चर्चा में रही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme) कब शुरू की गई थी?
a) 26th January 2014
b) 19th February 2015
c) 15th August 2016
d) 2nd October 2017
Ans:- B
9) मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस (Mizoram Foundation Day) कब मनाया जाता है?
a) 15th January
b) 20th February
c) 10th March
d) 5th April
Ans:- B
10) हाल ही में चर्चा में रही Matsya-6000 क्या है?
a) एक नई पीढ़ी की युद्धक टैंक
b) एक गहरे समुद्र में जाने वाली पनडुव्वी |
c) एक उन्नत उपग्रह प्रक्षेपण यान
d) एक सुपरकंप्यूटर परियोजना
Ans:- B
11) हाल ही में किसे BBC द्वारा 2024 भारतीय स्पोर्टवुमेन ऑफ द ईयर नामित किया गया है ?
a) स्मृति मंधाना
b) मनु भाकर
c) पीवी सिंधु
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में कहाँ पहले 'SkyWalk' का उद्घाटन किया गया है ?
a) असम
b) सिक्किम
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
13) हाल ही में फ्यूचरब्रांड इंडेक्स की ग्लोबल रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) अडानी
b) सैमसंग
c) रिलायंस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में भारत और किस देश ने नए समझौते के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधों को सुदृढ़ किया है ?
a) मलेशिया
b) नेपाल
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15) हाल ही में गूगल ने भारत में अपना सबसे बड़ा ऑफिस कैंपस 'अनंत' कहाँ खोला है ?
a) मुंबई
b) बेंगलुरु
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16) हाल ही में कहाँ पहली बार 'अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर सम्मेलन' का
आयोजन हुआ है ?
a) मुंबई
b) बेंगलुरु
c) अजमेर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
17) हाल ही में एक्सपायर हो चुकी दवाओं के वैज्ञानिक निपटान में शीर्ष पर रहा है?
a) केरल
b) गुजरात
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
18) हाल ही में केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल
का उद्घाटन किस नदी पर किया है ?
a) गंगा
b) यमुना
C) ब्रह्मपुत्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
19) हाल ही में किस राज्य में गुटखा और पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध लागू
किया गया है ?
a) हरियाणा
b) झारखंड
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
20) हाल ही में जारी ICC बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?
a) रोहित शर्मा
b) बाबर आजम
c) शुभमन गिल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
21) हाल ही में किसे दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है ?
a) रेखा गुप्ता
b) प्रवेश वर्मा
c) मनोज तिवारी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
22) हाल ही में किसने व्यवसायों के लिए AI संचालित प्लेटफ़ॉर्म 'Nugget' लांच किया है ?
a) Ola
b) Zomato
c. Swiggy
d. इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
23) हाल ही में भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है ?
a) पुणे
b) जयपुर
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
24) हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने 'अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन 2025' सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
a) पियूष गोयल
b) भूपेन्द्र यादव
c) डॉ एस जयशंकर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B