Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

19 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

19 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

19 February current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 19 फरवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


19 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1)हाल ही में किस देश ने Asia Mixed Team Badminton Championships 2025 जीती?  
a) चीन 
b) जापान 
c) इंडोनेशिया  
d) मलेशिया 
Ans:- C

2)G-SAFAL योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? 
a) महाराष्ट्र  
b) राजस्थान  
c) गुजरात  
d) मध्य प्रदेश 
Ans:- C

3)हाल ही में तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा किस देश में अनावरण की गई? 
a) भारत  
b) श्रीलंका  
c) फिलीपींस  
d) मलेशिया 
Ans:- C

4)निर्मला सीतारमण ने हाल ही में किस सेवा केंद्र का वर्चुअल उ‌द्घाटन किया? 
a) आधार सेवा केंद्र 
b) सचल आयकर सेवा केंद्र 
c) डिजिटल भुगतान सेवा केंद्र  
d) MSME सुविधा केंद्र 
Ans:- B

5)हाल ही में सी. कृष्णवेनी का निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से संबंधित थीं? 
a) राजनीति  
b) साहित्य  
c) तेलुगु सिनेमा  
d) खेल 
Ans:- C

6)हाल ही में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे मिस्र (Egypt) में नियुक्त किया गया है? 
a) संजय वर्मा  
b) नवदीप सूरी 
c) अजय बिसारिया  
d) सुरेश के रेड्डी 
Ans:- D

7) हाल ही में कौन यूक्रेन पर आपातकालीन यूरोपीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे ? 
a) डोनाल्ड टस्क 
b) इमैनुएल मैक्रों 
c) ओलाफ स्कोल्ज 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

8)हाल ही में किसे 'स्टैंड चार्टर्ड' ने भारत में CEO नियुक्त किया है ? 
a) संजय कुमार 
b) विवेक जोशी 
c) पी डी सिंह 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

9)हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा-समन्वय के बारे में सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ? 
a) मुंबई 
b) नई दिल्ली 
c) ढाका 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

10)हाल ही में एक्सिस बैंक ने डेटा गोपनीयता अनुपालन के लिए किसके साथ 
साझेदारी की है ? 
a) TCS 
b) प्रिवी 
c) Wipro 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

11)हाल ही में भारत के पहले वर्टिकल बाइफेसियल सोलर संयंत्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? 
a) मुंबई 
b) बेंगलुरु 
c) नई दिल्ली 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

12) हाल ही में किसने भारत की पहली GCC नीति का अनावरण किया है ? 
a) हरियाणा 
b) मध्य प्रदेश 
c) महाराष्ट्र 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

13) हाल ही में भारत ने को अनार की पहली समुद्री खेप भेजी है ? 
a) रूस 
b) ब्राजील 
c) ऑस्ट्रेलिया 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

14)हाल ही में भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल के तहत कितने लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है ? 
a) एक 
b) तीन 
c) पांच 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

15)हाल ही में 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां शुरू हुई है ? 
a) पुणे 
b) जयपुर 
c) चेन्नई 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

16)हाल ही में किसने शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए 'नक्शा' पायलट कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ? 
a) पियूष गोयल 
b) शिवराज सिंह चौहान 
c) डॉ एस जयशंकर 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B