18 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
18 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
18 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 18 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1)BAFTA Film Awards 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film) का पुरस्कार किसने जीता?
a) ओपेनहाइमर
b) कॉन्क्लेव
c) किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
d) बार्बी
Ans- B
2)Sport Star Aces Awards 2025 में 'Sport Star of the Year (Male)' का पुरस्कार किसे मिला?
a) नीरज चोपड़ा
b) P.R. श्रीजेश
c) विराट कोहली
d) रोहित शर्मा
Ans:- B
3)2025 में 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) कहां आयोजित किया जाएगा?
a) बीजिंग, चीन
b) रियो डी जनेरियो, ब्राज़ील
c) नई दिल्ली, भारत
d) मॉस्को, रूस
Ans:- B
4)एशियन विंटर गेम्स 2025 में पदक तालिका में पहला स्थान किस देश ने हासिल किया?
a) जापान
b) दक्षिण कोरिया
c) चीन
d) कजाखस्तान
Ans:- C
5) हाल ही में जारी devolution Index report 2024 में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा?
a) तमिलनाडु
b) महाराष्ट्र
c) कर्नाटक
d) गुजरात
Ans:- C
6)हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुकरी बोम्मगौड़ा का निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से संबंधित थी?
a) चित्रकला
b) लोक संगीत
c) साहित्य
d) नृत्य
Ans:- B
7)हाल ही मे किसे ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a) सीए. चरणजोत सिंह नंदा
b) सीए. प्रसन्न कुमार डी
c) सीए. रंजीत कुमार अग्रवाल
d) सीए. अनीश शाह
Ans:- A
8) हाल ही में भारत की पहली GCC (Global Capability Centers) नीति किस राज्य ने शुरू की है?
a) महाराष्ट्र
b) कर्नाटक
c) गुजरात
d) मध्य प्रदेश
Ans:- D
9)हाल ही में किसे भारत का अगला 'मुख्य चुनाव आयुक्त' नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार
b) विवेक जोशी
c) ज्ञानेश कुमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में 8वां हिंद महासागर सम्मेलन कहाँ हुआ है ?
a) मुंबई
b) मस्कट
c) कोलंबो
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में कौनसा देश भारत से 200 मिलियन डॉलर की आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदेगा ?
a) मलेशिया
b) फिलीपींस
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में 5वां बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोमोडो कहाँ शुरू हुआ है ?
a) म्यांमार
b) इंडोनेशिया
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13)हाल ही में किस देश के अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं ?
a) क़तर
b) यमन
c) ओमान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
14)हाल ही में किस राज्य ने औद्योगिक पार्क और हरित ऊर्जा नीति 2025 को मंजूरी दी है ?
a) केरल
b) असम
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15)हाल ही में प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) गायक
b) लेखक
c) पत्रकार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
16)हाल ही में किस AIIMS ने उन्नत रोगी देखभाल के लिए रोबोटिक सर्जरी शुरू की है ?
a) AIIMS नागपुर
b) AIIMS दिल्ली
c) AIIMS ऋषिकेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
17)हाल ही में कहाँ फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा ?
a) पुणे
b) जयपुर
c) नॉएडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
18)हाल ही में प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 का आयोजन किस मंत्रालय
द्वारा किया जा रहा है ?
a) खेल मंत्रालय
b) आयुष मंत्रालय
c) स्वास्थ्य मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B