Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

17 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

17 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

17 February current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 17 फरवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


17 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में किस राज्य सरकार ने "नदी बंधन" (Nodi Bandhan) योजना की शुरुआत की है? 
a) बिहार  
b) असम  
c) पश्चिम बंगाल  
d) उत्तर प्रदेश 
Ans:- C

2)ब्लूमबर्ग की 2025 रैंकिंग के अनुसार, एशिया की सबसे धनी परिवारों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा? 
a) अलीबाबा ग्रुप के जैक मा  
b) सैमसंग ग्रुप के ली कुन-ही परिवार  
c) मुकेश अंबानी और उनका परिवार  
d) टाटा समूह के रतन टाटा 
Ans:- C

3)"India Gas Market Report: Outlook 2030" रिपोर्ट किस संगठन द्वारा प्रकाशित की गई है? 
a) NITI Aayog 
b) Ministry of Petroleum and Natural Gas 
c) International Monetary Fund (IMF) 
d) International Energy Agency (IEA) 
Ans:- D

4) हाल ही में "Forward Faster Sustainability Award 2025" से किस कंपनी को जल प्रतिरोधक क्षमता (Water Resilience) के लिए सम्मानित किया गया? 
a) Reliance Industries 
b) Tata Power 
c) NTPC Ltd. 
d) Adani Green Energy
Ans:- C

5)हाल ही में दशावतार नाट्य प्रदर्शन कहाँ शुरू हुआ है ? 
a) हरियाणा 
b) राजस्थान 
c) महाराष्ट्र 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

6)हाल ही में बीएसएफ-बीजीबी चार दिवसीय 55वीं महानिदेशक (डीजी) स्तर 
सीमा वार्ता कहाँ शुरू होगी ? 
a) मुंबई 
b) नई दिल्ली 
c) गुवाहाटी 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-B

7) हाल ही में दिल्ली पुलिस का 78वां 'स्थापना दिवस' कब मनाया गया है ? 
a) 14 फरवरी 
b) 16 फरवरी 
c) 15 फरवरी 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

8) हाल ही में सैपाल और किस देश ने हाइड्रो नेपाल परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? 
a) रूस 
b) फ्रांस 
c) जर्मनी 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

9) हाल ही में कौन IPL 2025 के सह प्रस्तोता के रूप में थम्स अप की जगह लेगा ? 
a) Pepsi 
b) Bisleri 
c) कैम्पा कोला 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-C

10)हाल ही में किसने 'Imagine a world with more women in science' अभियान शुरू किया है ? 
a) WHO 
b) UNHRC 
c) UNESCO 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

11)हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्विस-इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ 
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? 
a) हरियाणा 
b) कर्नाटक 
c) महाराष्ट्र 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

12)हाल ही में कौन व्यापार को मजबूत करने के लिए EFTA डेस्क शुरू करेगा ? 
a) रूस 
b) अमेरिका 
c) भारत 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

13)हाल ही में चर्चा में रहा अनामुड़ी शोला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ? 
a) असम 
b) केरल 
c) आंध्र प्रदेश 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

14)हाल ही में कहाँ आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया गया है ? 
a) लद्दाख 
b) पुडुचेरी 
c) दिल्ली 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:-B

15)हाल ही में हाफ मैराथन 57 मिनट से कम समय में पूरी करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं? 
a) जॉन रहम 
b) जैकॉब किप्लिमो 
c) योमिफ केजेल्चा 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B