16 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
16 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
16 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 16 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 13 फरवरी
b) 15 फरवरी
c) 14 फरवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने नील गाय को मारने की अनुमति दी है ?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
3) हाल ही में विश्व यात्रा एवं पर्यटन महोत्सव 2025 कहां आयोजित किया जाएगा ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
4) हाल ही में जर्मनी के म्यूनिख में चौथे No Money For Terror सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया है ?
a) जयंत चौधरी
b) अश्विनी वैष्णव
c) नित्यानंद राय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने यूरोप के लिए एक सशस्त्र सेना के गठन का आह्वान किया है ?
a) फ्रांस
b) यूक्रेन
c) जर्मनी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6) हाल ही में किसने इनडोर पुरुषों की 3000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?
a) देवेन्द्र कुमार
b) दिनेश शाहरा
c) गुलवीर सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
7) हाल ही में किस IIT ने किसानों के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीकी विकसित की है ?
a) IIT कानपुर
b) IIT मद्रास
c) IIT दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
8) हाल ही में किस राज्य सरकार ने तेज़ाब हमले के पीड़ितों को 10 हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में सुकरी बौम्मागौड़ा का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखिका
b) पत्रकार
c) लोक गायिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में मेगा वैश्विक कार्यक्रम, Bharat Tex 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) विशाखापट्टनम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
11) हाल ही में तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंधों को प्रोत्साहित करने की पहल कहाँ शुरू हुयी है ?
a) चेन्नई
b) वाराणसी
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन को
संबोधित किया है?
a) मुंबई
b) भोपाल
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13) हाल ही में 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?
a) जॉन रहम
b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
c) लियोनल मैसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B