Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

15 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

15 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

15 February current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 15 फरवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


15 February 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में President's Rule किस राज्य में लागू किया गया है? 
a) मणिपुर
b) उत्तर प्रदेश  
c) कर्नाटक  
d) बिहार 
Ans:-A

2) IIAS-DARPG India Conference 2025 कहाँ आयोजित की गई? 
a) मुंबई  
b) नई दिल्ली 
c) बेंगलुरु  
d) कोलकाता 
Ans:-B

3) जोथम नापत (Jotham Napat) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं? 
a) फिजी  
b) समोआ  
c) वानुआतु  
d) तुवालु 
Ans:- C

4) हाल ही में प्रकाशित "The New Icon: Savarkar and the Facts" पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
a) अरुण शौरी  
b) नरेन्द्र मोदी  
c) के.के. Aziz 
d) सुधीर चौधरी 
Ans:- A

5) हाल ही में HAMMER गाइडेड बम वेपन सिस्टम को भारत में बनाने के लिए BEL ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है? 
a) Tata Advanced Systems 
b) BAE Systems 
c) Lockheed Martin 
d) Safran Electronics & Defense 
Ans:- D

6) हाल ही में राजस्थान सरकार ने 132 साल पुरानी Foy Sagar Lake का नाम बदलकर Varun Sagar रख दिया, यह स्थल कहां स्थित है? 
a) जयपुर  
b) अजमेर  
c) जोधपुर  
d) उदयपुर 
Ans:- B

7) Women's Premier League (WPL) 2025 का तीसरा संस्करण कब से शुरू हो रहा है? 
a) 10 February 2025 
b) 14 February 2025 
c) 20 February 2025 
d) 1 March 2025 
Ans:- B

8) हाल ही में 'विश्व जन्मजात हृदय दोष दिवस' कब मनाया गया है ? 
a) 12 फरवरी 
b) 14 फरवरी 
c) 13 फरवरी 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

9) हाल ही में संपन्न 38वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ? 000 
a) महाराष्ट्र 
b) हरियाणा 
c) सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड  
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में पूर्वोत्तर एकता महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा ? 
a) इंफाल 
b) नई दिल्ली 
c) गुवाहाटी 
d) इनमें से कोई नहीं  
Ans:- B

11) हाल ही में 12वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता किसने की है? 
a) जयंत चौधरी 
b) अश्विनी वैष्णव 
C) डॉ जितेन्द्र सिंह 
d) इनमें से कोई नहीं  
Ans:- C

12)हाल ही में सामाजिक न्याय पर पहली क्षेत्रीय वार्ता की मेजबानी किसने की है? 
a) फ्रांस 
b) भारत 
c) अमेरिका 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

13) हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का उद्घाटन किया है ? 
a) बेंगलुरु 
b) कोलकाता 
c) नई दिल्ली 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- A

14) हाल ही में कौन ऑडियो स्टोरी प्लेटफॉर्म वेलवेट के सह-संस्थापक बने हैं? 
a) अक्षय कुमार 
b) पंकज त्रिपाठी 
c) अमिताभ बच्चन 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

15) हाल ही में किसे ब्रिटिश सामराज्य का सबसे उत्कृष्ट आदेश सम्मान मिला है ? 
a) आनंद महिंद्रा 
b) NR नारायणमूर्ति 
c) एन चन्द्रशेखरन 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- B

16) हाल ही में किसे दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी राजनयिक के रूप में नामित किया गया है ? 
a) जेक सुलिवन 
b) पॉल कपूर 
c) तुलसी गब्बार्ड 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

17) हाल ही में कौन दक्षिण चीन सागर में गहरे जल में 'अंतरिक्ष स्टेशन' बनाएगा ? 
a) चीन 
b) जापान 
c) अमेरिका 
d) इनमें से कोई नहीं  
Ans:- A

18) हाल ही में इली बोलोजन ने किस देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ? 
a) ग्रीस 
b) रोमानिया 
c) फ़िनलैंड 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

19) हाल ही में आदि महोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ होगा ? 
a) रांची 
b) भोपाल 
c) नई दिल्ली 
d) इनमें से कोई नहीं 
Ans:- C

20) हाल ही में किस IIT ने विद्युत और सूर्य के प्रकाश को ऊष्मा में परिवर्तित करने वाला सुचालक कपड़ा विकसित किया है ? 
a) IIT दिल्ली 
b) IIT गुवाहाटी 
c) IIT कानपुर 
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B