14 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
14 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
14 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 14 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में ICC Player of the Month (जनवरी 2025) कौन बने हैं?
a) जोमेल वार्रिकन
b) बाबर आजम
c) विराट कोहली
d) केन विलियमसन
Ans:- A
2)हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एंबेसडर किस भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया है ?
a) विराट कोहली
b) एमएस धोनी
c) रोहित शर्मा
d) शिखर धवन
Ans:- D
3)हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा लॉन्च की गई पुस्तक "I Am?" के लेखक कौन हैं?
a) रतन टाटा
b) मुकेश अंबानी
c) गोपीचंद पी. हिंदुजा
d) आनंद महिंद्रा
Ans:- C
4)राष्ट्रीय महिला दिवस (National Women's Day) भारत में हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a) February 10
b) February 11
c) February 12
d) February 13
Ans:- D
5)हाल ही में ISRO और IIT मद्रास ने मिलकर अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए कौन सा स्वदेशी Semiconductor Controller विकसित किया है?
a) Swadeshi Chipset-1
b) Antariksh Processor
c) IRIS (Indigenous RISC-V Controller for Space Applications)
d) Solar Control System
Ans:- C
6)पहला Regional Dialogue on Social Justice (सामाजिक न्याय पर क्षेत्रीय संवाद)
कहां आयोजित किया जाएगा?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) बेंगलुरु
d) कोलकाता
Ans:- B
7)हाल ही में ग्रीस (Greece) के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
a) किरियाकोस मित्सोताकिस
b) अलेक्ज़िस सिप्रास
c) कॉन्सटेंटाइन तसूलास
d) प्रोकोपिस पावलोपोलोस
Ans:- C
8)हाल ही में ICC द्वारा भ्रष्टाचार के कारण प्रतिबंधित की जाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं?
a) मिताली राज
b) शोहेली अख्तर
c) एलिस पेरी
d) हरमनप्रीत कौर
Ans:- B
9)हाल ही में क्लाउस इओहानिस (Klaus Iohannis) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वे किस देश के राष्ट्रपति थे?
a) बुल्गारिया
b) रोमानिया
c) हंगरी
d) पोलैंड
Ans:- B
10) हाल ही में 'विश्व रेडियो दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 11 फरवरी
b) 13 फरवरी
c) 12 फरवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में मृदा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में 'हर खेत-स्वस्थ खेत' अभियान शुरू किया गया है ?
a) महाराष्ट्र
b) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
12) हाल ही में आगामी विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन- WAVES 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
a) कोच्चि
b) मुंबई
c) गुवाहाटी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13)हाल ही में किस देश में सबसे पुराना जुरासिक पक्षी जीवाश्म मिला है ?
a) फ्रांस
b) चीन
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
14)हाल ही में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन कहां किया गया है ?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) हैदराबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
15)हाल ही में प्रभाकर कारेकर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) गायक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
16)हाल ही में हुरुन इंडिया ने किसे फिनटेक इनोवेशन के लिए सम्मानित किया है ?
a) राजीव राय
b) अरुण गोयल
c) डॉ. राज पी. नारायणम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
17) हाल ही में सेबी ने कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
a) सजग
b) मित्रा
c) समर्थ
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
18)हाल ही में जारी विश्व बैंक के "लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) सिंगापुर
b) फ़िनलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
19)हाल ही में कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
a) स्वीडन
b) ग्रीस
c) फ़िनलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
20) हाल ही में तुलसी गब्बार्ड को किस देश का ख़ुफ़िया प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
a) रूस
b) अमेरिका
c) ब्रिटेन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B