1 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
1 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
1 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 1 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 30 जनवरी 2025 को मनाया गया सोनम लोसर (Sonam Losar) त्योहार किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है?
A) गुरंग समुदाय
B) तामांग समुदाय
C) नेवार समुदाय
D) शेरपा समुदाय
Ans:-B
2)हाल ही में Axiom Mission 4 (Ax-4) में पायलट के रूप में किस भारतीय को चुना गया है?
A) राकेश शर्मा
B) शुभांशु शुक्ला
C) विवेक सिंह
D) गगनदीप नायर
Ans:- B
3)हाल ही में Indian Renaissance: The Modi Decade पुस्तक का विमोचन किसके
द्वारा किया गया?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) जेपी नड्डा
D) राजनाथ सिंह
Ans:- B
4)हाल ही में International Al Safety Report (2025) किसके द्वारा जारी की गई है?
A) संयुक्त राष्ट्र (UN)
B) अमेरिकी सरकार
C) यूके सरकार
D) यूरोपीय संघ
Ans:- C
5)हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शिखर सम्मेलन (Summit) की सह-अध्यक्षता करने वाले हैं?
A) G20 Summit
B) Paris Climate Summit
C) Paris Al Safety Summit
D) Indo-French Strategic Summit
Ans:- C
6)हाल ही में किस तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों ने ECOWAS (Economic Community of West African States) से अलग होने की घोषणा की है?
A) नाइजीरिया, सेनेगल, घाना
B) नाइजर, माली, बुर्किना फासो
C) केन्या, युगांडा, तंजानिया
D) लीबिया, सूडान, चाड
Ans:- B
7) हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस योजना को मंजूरी दी गई है, जिससे MSME सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा?
A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
B) एमएसएमई क्रेडिट एन्हांसमेंट स्कीम
C) म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना (MCGS-MSME)
D) आत्मनिर्भर भारत MSME योजना
Ans:- C
8)हाल ही में चर्चा में रहा कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) किस राज्य में स्थित है?
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Ans:- C
9)हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय जेबरा दिवस' कब मनाया गया है ?
A) 29 जनवरी
B) 31 जनवरी
C) 30 जनवरी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
10)हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
11)हाल ही में किसने डिजिटल करेंसी बिमकॉइन की शुरुआत की है ?
A) Infosys
B) BIMTECH
C) BIMSTECH
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में कहाँ महिला उद्यमियों के लिए विशेष औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा ?
a) केरल
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13)हाल ही में किसे महाकुंभ भगदड़ पर न्यायिक आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
A) सितांशु कोटक
B) तुहिन कांत पांडे
C) ज. हर्ष कुमार
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
14)हाल ही में BRICS युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक की
अध्यक्षता कौन करेगा ?
A) भारत
B) ब्राजील
C) दक्षिण अफ्रीका
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
15)हाल ही में 10वें भारत के विज्ञान फाई विज्ञान फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
A) मुंबई
B) पणजी
C) नई दिल्ली
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16)हाल ही में प्रथम रायसीना मध्य पूर्व सम्मेलन कहाँ हुआ है ?
A) दुबई
B) नई दिल्ली
C) अबू धाबी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
17) हाल ही में सोनी ग्रुप कॉर्प ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?
A) हिसाशी टेकुची
B) हिरोकी टोटोकी
C) केनिचिरो योशिदा
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
18)हाल ही में भारत पर्व 2025 महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
A) दिल्ली
B) जयपुर
C) लखनऊ
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
19) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से किसने इस्तीफा दिया है ?
A) ग्रेग बार्कले
B) इमरान ख्वाजा
C) ज्योफ एलार्डिस
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
20) हाल ही में किसे 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा ?
A) राहुल द्रविड़
B) सचिन तेंदुलकर
C) महेंद्र सिंह धोनी
D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B