03 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
03 February 2025 current affairs Quiz in Hindi
03 February current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 03 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में बजट 2025-26 में कौन सी नई योजना लॉन्च की गई है?
a) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
b) प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
c) आत्मनिर्भर कृषि योजना
d) हरित कृषि मिशन
Ans:- B
2) हाल ही में NCW (राष्ट्रीय महिला आयोग) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने किस पुस्तक का पहला संस्करण लॉन्च किया है?
a) शक्ति संग्राम
b) कर्मयोगिनी वीरांगना
c) नारी शक्तिः एक नया युग
d) संघर्ष से सफलता
Ans:- B
3) हाल ही में WHO ने किस अफ्रीकी देश को 'रिवर ब्लाइंडनेस' (Onchocerciasis) से मुक्त घोषित किया है?
a) नाइजीरिया
b) घाना
c) नाइजर
d) केन्या
Ans:- C
4) हाल ही में "Mana Mitra" पहल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans:- C
5) हाल ही में BCCI ने 'Polly Umrigar Award' किस खिलाड़ी को दिया है?
a) विराट कोहली
b) रोहित शर्मा
c) जसप्रीत बुमराह
d) शुभमन गिल
Ans:- C
6) हाल ही में विश्व आद्रभूमि दिवस' कब मनाया गया है'
a) 31 जनवरी
b) 02 फरवरी
c) 01 फरवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7) हाल ही में किसने भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट पाइप विकसित की है?
a) वेदांता
b) जिंदल स्टील
c) टाटा स्टील
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में अमेरिका कहाँ प्रवासी बंदी गृह स्थापित करेगा ?
a) हैती
b) क्यूबा
c) पनामा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने नेविगेशन उपग्रह का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया है ?
a) चीन
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में कौनसी राज्य सरकार धर्मान्तरण विरोधी विधेयक पेश करेगी ?
a) केरल
b) राजस्थान
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11) हाल ही में किस देश ने अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा की है ?
a) चीन
b) इजराइल
c) मेक्सिको
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12) हाल ही में उच्च रक्तचाप से निपटने के लिए किसने पोटेशियम युक्त नमक
के विकल्प की सिफारिश की है ?
a) WHO
b) ICMR
c) IMA
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
13) हाल ही में किसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) के एल राहुल
b) युज्वेंद्र चहल
c) रिद्दिमान शाह
d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- C
14) हाल ही में कहाँ 'माघी गणेश उत्सव' शुरू हुआ है ?
a) ओडिशा
b) उत्तराखंड
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
15) हाल ही में किसने ICC U19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2025 जीता है ?
a) इंग्लैंड
b) भारत
c) दक्षिण अफ्रीका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16) हाल ही में यूरोपियन आउटडोर चैंपियनशिप में भारत के 'तेजस शिरसे' ने
कौनसा पदक जीता है ?
a) रजत
b) स्वर्ण
c) कांस्य
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
17) हाल ही में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम 'हर कंठ में भारत' कहाँ शुरू हुआ है ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) जबलपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
18) हाल ही में किस देश ने बांग्लादेश, अल्बानिया और जाम्बिया के लिए विकास सहायता कार्यक्रम खत्म करने का फैसला किया है?
a) स्वीडन
b) स्विट्ज़रलैंड
c) फ़िनलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B