9 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
9 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
09 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 09 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1)भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए अध्यक्ष V Narayanan को किसके स्थान पर नियुक्त किया गया है ?
a) Dr. K. Radhakrishnan
b) K. Sivan
c) S. Somnath
d) Dr. J. Madhavan
Ans:- C
2) National Election Commission ने हाल ही मे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारिख की घोषणा की है, दिल्ली मे कितनी विधानसभा की सीटे है ?
a) 40 सीटे
b) 70 सीटे
c) 90 सीटे
d) 120 सीटे
Ans:- B
3)केन्द्र सरकार ने भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक का निर्माण, राजघाट परिसर में किये जाने को मंजूरी प्रदान की है?
a) Dr. Zakir Hussain
b) Ram Nath Kovind
c) A.P.J. Abdul Kalam
d) Pranab Mukherjee
Ans:- D
4)किस राज्य सरकार के द्वारा पार्थ योजना की घोषणा की गई है?
a) Madhya Pradesh
b) Rajasthan
c) Haryana
d) Uttar Pradesh
Ans:- A
5)हाल ही में कहाँ 'इंडिया ओपन बैडमिन्टन टूर्नामट' खेला जायेगा ?
a) जयपुर
b) भुवनेश्वर
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
6)हाल ही में कौन संबंधो को बढ़ावा देने क लिए भारतीय परमाणु इकाइयों से प्रतिबंध हटाएगा ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) रूस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7)हाल ही में किसने भारत सरकार का 2025 का कैलेंडर लांच किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अश्विनी वैष्णव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में प्रीतीश नंदी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) फिल्म निर्माता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
9) हाल ही में किसने भारत में अस्थमा की जांच के लिए CipAir अप लांच किया है ?
a) Cipla
b) Mankind
c) संजीवनी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
10) हाल ही में कौन दुनियां की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बनीं हैं ?
a) लांग जी नोम
b) टोमिको इटूका
c) इनाह कैनाबारो
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
11) हाल ही में जॉन ड्रामानी महामा ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
a) पनामा
b) घाना
c) इक्वाडोर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में किसने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरू की है ?
a) अमित शाह
b) नितिन गडकरी
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13)हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए 'गुणोत्सव 2025' शुरू किया है ?
a) असम
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
14) हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के रक्षामंत्री मोहम्मद घासन मौमून के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है ?
a) ईरान
b) मालदीव
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15)हाल ही में आशीष नैथानी को किस हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a) पटना हाईकोर्ट
b) दिल्ली हाईकोर्ट
c) उत्तराखंड हाईकोटी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C