8 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
8 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
08 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 08 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1)कौन सा देश आधिकारिक रूप से BRICS का 11 वां पूर्ण सदस्य देश बना है?
a) इंडोनेशिया
b) कुवैत
c) ऑस्ट्रेलिया
d) न्यूजीलैंड
Ans:-A
2)18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) गाँधीनगर
b) इन्दौर
c) भुवनेश्वर
d) बेंगलुरू
Ans:- C
3)केंद्रीय इस्पात मंत्री H.D. कुमारस्वामी ने PLI Scheme 1.1 का शुभारंभ किया, इस योजना को किस अवधि के लिए लागू किया जायेगा?
a) 2025-26 से 2029-30
b) 2024-25 से 2028-29
c) 2028-29 से 2034-35
d) 2030-31 से 2034-35
Ans:- A
4)अर्थ रोटेशन डे हर साल कब मनाया जाता है?
a) 6 जनवरी
b) 7 जनवरी
c) 8 जनवरी
d) 9 जनवरी
Ans:- C
5)हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि को पढ़ने वाले को 1 मिलियन डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है?
a) महाराष्ट्र
b) तमिलनाडु
c) बिहार
d) गुजरात
Ans:- B
6)हाल ही में कहाँ 'बैंडेड रॉयल तितली' की खोज की गयी है ?
a) असम
b) त्रिपुरा
c) मणिपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7) हाल ही में कहाँ 'इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी' का आयोजन किया जायेगा ?
a) जयपुर
b) भुवनेश्वर
c) ग्रेटर नॉएडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में कौन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष बनेंगे ?
a) जितेन्द्र मिश्रा
b) बहादुर सिंह सागू
c) देवजीत सैकिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में दिल्ली में राजघाट के पास गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किसने किया है ?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) ओम बिरला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
10) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती अशांति और सैन्य संघर्ष के बीच सात प्रांतों तथा तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है ?
a) पनामा
b) इक्वाडोर
c) सोमालिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
11) हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो-BIS ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
a) 71वां
b) 62वां
c) 78वां
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12)हाल ही में किरण जाधव ने लक्ष्य कप में 10 मीटर एयर राइफल में कौनसा पदक जीता है ?
a) रजत
b) स्वर्ण
c) कांस्य
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13) हाल ही में रायथु भरोसा योजना के अंतर्गत कौनसी राज्य सरकार किसानों को अब हर वर्ष प्रति एकड़ 10000 की जगह 12000 रुपये की सहायता देगी ?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
14) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने देश के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में अपतटीय तेल और गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) रूस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
15) हाल ही में किसने इंग्लैंड के बर्मिंघम में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता है ?
a) गार्गी सिंह
b) अनाहत सिंह
c) प्रमिला सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B