31 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
31 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
31 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 31 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में iSPOT पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
a) Reserve Bank of India (RBI)
b) Ministry of Finance
c) Securities and Exchange Board of India (SEBI)
d) State Bank of India (SBI)
Ans:- C
2)हाल ही में चर्चा में रहा लेज़िम (Lezim) लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) कर्नाटक
Ans:- C
3) भारत में शहीद दिवस (Martyrs' Day) कब मनाया जाता है?
a) 26 जनवरी
b) 30 जनवरी
c) 15 अगस्त
d) 23 मार्च
Ans:- B
4)हाल ही में MSME TEAM Initiative किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
a) वित्त मंत्रालय
b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
c) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME)
d) श्रम और रोजगार मंत्रालय
Ans:- C
5)हाल ही में Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) के नए महानिदेशक (Director General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुरेश कुमार
b) राजेश निरवान
c) आलोक वर्मा
d) अरविंद कुमार
Ans:- B
6)हाल ही में चर्चा में रहे ONOT का पूरा नाम (Full Form) क्या है?
a) One Nation, One Tax
b) One Nation, One Time
c) One Network, One Technology
d) One Norm, One Target
Ans:- B
7)हाल ही में Occupational Shortage Index (OSI) का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
a) पीयूष गोयल
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) मनसुख मांडविया
d) भूपेंद्र यादव
Ans:- C
8)नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन (National Critical Mineral Mission - NCMM) के तहत भारत सरकार द्वारा कितना बजट आबंटित किया गया है?
a) 16,300 करोड़
b) 30,300 करोड़
c) 34,500 करोड़
d) 44,350 करोड़
Ans:- A
9)हाल ही में जिन लतिका कट्ट का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से संबंधित थीं?
a) चित्रकला
b) मूर्तिकला
c) संगीत
d) साहित्य
Ans:-B
10) हाल ही में चर्चा में रहा नामदफा टाइगर रिजर्व (Namdapha Tiger Reserve) किस राज्य में स्थित है?
a) असम
b) अरुणाचल प्रदेश
c) मेघालय
d) मणिपुर
Ans:-B
11)हाल ही में 'विश्व कुष्ठ रोग दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 28 जनवरी
b) 30 जनवरी
c) 29 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में ग्रामीण क्रिकेट लीग शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
13)हाल ही में किसने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है ?
a) रोहित शर्मा
b) जसप्रीत बुमराह
c) दिनेश कार्तिक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
14)हाल ही में बोकारो स्टील प्लांट के लिए मेगा विस्तार योजना का अनावरण किसने किया है ?
a) पीयूष गोयल
b) जयंत चौधरी
c) एच डी कुमारस्वामी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
15) हाल ही में 01 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व पुस्तक मेले की थीम क्या है ?
a) किताबें और हम
b) हम भारत के लोग
c) भविष्य की किताबें
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16)हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर का शीघ्र पता लगाने के लिए नई आवाज आधारित विधि विकसित की है ?
a) चीन
b) रूस
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
17)हाल ही में किस देश के लांग जंपर ग्रेग बेल का निधन हुआ है ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
18) हाल ही में टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर कौन बने हैं ?
a) MS धोनी
b) दिनेश कार्तिक
c) संजू सैमसन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
19)हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X ने डिजिटल पेमेंट के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
a) Visa
b) RuPay
c) MasterCard
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
20)हाल ही में किसने नागालैंड सुपर लीग 2025 का उद्घाटन किया है ?
a) RN रवि
b) नेफ्यू रियो
c) ला गणेशन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
21)हाल ही में हिसाशी टेकुची को किस कंपनी का MD&CEO फिरसे नियुक्त किया गया है ?
a) टोयोटा
b) सैमसंग
c) मारुती सुजुकी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
22)हाल ही में बीटिंग रिट्रीट समारोह कहाँ हुआ है ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B