30 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
30 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
30 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 30 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 'भारतीय समाचार पत्र दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 27 जनवरी
b) 29 जनवरी
c) 28 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) हाल ही में आठ दिवसीय नागोबा जात्रा मेला कहाँ शुरू हुआ है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
3) हाल ही में ISRO ने कहाँ से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सेटेलाइट NVS-02 का सफल प्रक्षेपण किया हैं ?
a) ओडिशा
b) आंध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
4) हाल ही में किसे प्रतिष्ठित महाराजा हरि सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) पीयूष गोयल
b) बी डी मिश्रा
c) मनोज सिन्हा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) हाल ही में राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का लोगो कहां लांच किया गया है ?
a) मुंबई
b) चेन्नई
c) हरिद्वार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6) हाल ही में किस राज्य के सोरेंग जिले में देश का पहला 'जैविक मत्स्य
पालन केंद्र' शुरू हुआ है ?
a) सिक्किम
b) उत्तराखंड
c) हिमाचल प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
7)हाल ही में असम के मुख्यमंत्री ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी बनाये जाने की घोषणा की है ?
a) तेजपुर
b) जोरहाट
c) डिब्रूगढ़
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया
जा रहा है ?
a) महाराष्ट्र
b) हरियाणा
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में 'लापता लेडीज' को किस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ?
a) गोल्डन ग्लोब्स
b) कान फिल्म फेस्टिवल
c) जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में किस देश ने उच्च ऊंचाई वाले विमानों का पता लगाने के लिए समुद्रतल पर रडार विकसित किया है ?
a) चीन
b) रूस
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
11) हाल ही में किसने ICC महिला चैंपियनशिप का खिताब जीता है ?
a) भारत
b) ऑस्ट्रेलिया
c) इंग्लैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में HSBC Hurun Global Indians List 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) नील मोहन
b) सुंदर पिचाई
c) सत्या नडेला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक्सपेरियम पार्क का उद्घाटन किया है ?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14)हाल ही में 86वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
a) अचंता शरथ कमल
b) जी साथियान
c) मानव ठक्कर
d) मानुष शाह
Ans:-D
15) हाल ही में 'Indiramma Atmiya Bharosa', योजना किस राज्य में लॉन्च की गई हैं?
a) आंध्र प्रदेश
b) तेलंगाना
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
Ans:-B
16) गणतंत्र दिवस परेड 2025 में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में किस राज्य की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
a) मध्य प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान
Ans:-C
17)"Handloom Conclave – Manthan" का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) नरेंद्र मोदी
b) गिरिराज सिंह
c) पीयूष गोयल
d) स्मृति ईरानी
Ans:- B
18)हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025' कितने बच्चों को प्रदान किया गया?
a) 15
b) 17
c) 20
d) 25
Ans:-B
19) नागोबा जातरा (Nagoba Jatara) त्योहार भारत में कहाँ मनाया जाता है?
a) बस्तर, छत्तीसगढ़
b) केसलापुर, तेलंगाना
c) मंडला, मध्य प्रदेश
d) नाशिक, महाराष्ट्र
Ans:- B