29 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
29 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
29 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 29 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 'डेटा संरक्षण दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 26 जनवरी
b) 28 जनवरी
c) 27 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) हाल ही में जितेन्द्र पाल सिंह को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) जापान
b) बांग्लादेश
c) इजराइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
3) हाल ही में सॉफ्टवेर कंपनी जोहो के CEO कौन बने हैं ?
a) एम मोहन
b) शैलेश कुमार दावे
c) नारायण सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
4) हाल ही में किसने 'उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव' का उद्घाटन किया है ?
a) पीयूष गोयल
b) मोहन चरण मांझी
c) नरेन्द्र मोदी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) हाल ही में ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है?
a) बेन डकेट
b) कमिंदु मेंडिस
c) यशस्वी जायसवाल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
6) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 'मिलोस वुसेविक' ने इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
a) पेरू
b) पोलैंड
c) सर्बिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
7) हाल ही में किसे 'यंगेस्ट मैप जीनियस ऑफ इंडिया' का खिताब मिला है ?
a) सक्षम ठाकुर
b) संजीव कुमार
c) अरुनिश चावला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
8)हाल ही में किसे ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) नितिन मेनन
b) माइकल गफ
c) रिचर्ड इलिंगवर्थ
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
9) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 38वें 'राष्ट्रीय खेलों' का उद्घाटन किया है ?
a) हल्द्वानी
b) देहरादून
c) नैनीताल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
10)हाल ही में कहाँ 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स का समापन हुआ है ?
a) मुंबई
b) लद्दाख
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11) हाल ही में भारत की ज्योति याराजी ने फ्रांस में महिलाओं की 60 मीटर
इनडोर बाधा दौड़ में कौनसा पदक जीता है ?
a) स्वर्ण
b) रजत
c) कांस्य
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
12) हाल ही में किस देश ने 2025 को समुदाय का वर्ष घोषित किया है ?
a) जापान
b) UAE
c) इंडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13) हाल ही में किसने 2025 'राष्ट्रीय टीटी चैम्पियनशिप' एकल खिताब जीता है?
a) मानुष शाह
b) दीया चितले
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
14) हाल ही में भारतीय रेलवे ने कितने किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को
अपग्रेड किया है ?
a) 19000
b) 23000
c) 21000
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15) 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती कब मनाई गई?
A) 25 जनवरी
B) 26 जनवरी
C) 27 जनवरी
D) 28 जनवरी
Ans:-D
16) हाल ही में चर्चा में रही DeepSeek AI कंपनी की स्थापना किसने की है?
A) जैक मा
B) पनील झाओ
C) लियांग वेनफेंग
D) झोउ शाओपिंग
Ans:-C
17) हाल ही में किस देश को WHO ने मलेरिया मुक्त घोषित किया है?
A) जॉर्जिया
B) आर्मेनिया
C) कजाकिस्तान
D) उज्बेकिस्तान
Ans:- A
18) हाल ही में चर्चा में रहे एतिकोप्पका खिलौने (Etikoppaka Toys) किस राज्य की 400 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा हैं?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) तेलंगाना
Ans:-C