Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

25 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

25 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

25 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 25 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


25 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1)24 जनवरी को कौन सा राज्य अपना स्थापना दिवस (Foundation Day) मनाता है?
a) मध्य प्रदेश 
b) उत्तर प्रदेश 
c) बिहार 
d) राजस्थान 
Ans:- B

2)छठा अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स महोत्सव (International Millets Festival) 2025 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
a) महाराष्ट्र 
b) राजस्थान 
c) कर्नाटक 
d) गुजरात 
Ans:- C

3)हाल ही में आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री (Premier) के रूप में किसे चुना गया है?
a) लियो वराडकर 
b) माइकल मार्टिन 
c) एंडा केनी 
d) मैरी मैकएलीस 
Ans:- B

4)पांगसाउ पास अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव (PPIF) का आयोजन कहाँ किया जाता है?
a) मणिपुर 
b) अरुणाचल प्रदेश 
c) नागालैंड 
d) असम
Ans:-B

5)हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लॉन्च की गई "SANJAY प्रणाली" (SANJAY System) किसके द्वारा विकसित की गई है?
a) Indian Army and DRDO
b) Indian Army and Bharat Electronics Limited (BEL)
c) Indian Air Force and HAL
d) Indian Navy and BHEL
Ans:- B

6)अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
a) 22nd January
b) 23rd January
c) 24th January
d) 25th January
Ans:- C

7). हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने क्रिप्टोकरेंसी कार्यकारी समूह बनाने को
मंजूदी दी ?
a) रूस
b) चीन
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

8)हाल ही में फिक्की फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
a) विराट कोहली
b) आयुष्मान खुराना
c) सचिन तेंदुलकर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B

9) हाल ही में कौनसा देश अपनी पहली मानव पनडुब्बी 'अंडरवाटर समर्सिबल' को लांच करेगा ?
a) चीन
b) जापान
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10)हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 17 धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है ?
a) उत्तराखंड
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

11) हाल ही में किसका नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है ?
a) प्रभाकर मिश्रा
b) अर्जुन श्रीवास्तव
c) राकेश कादियान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

12)हाल ही में कौन वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं ?
a) जय शाह
b) देवजीत सैकिया
c) प्रभतेज सिंह भाटिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A

13)हाल ही में शॉन करन को किस देश की सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?
a) जापान
b) ऑस्ट्रेलिया
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

14) हाल ही में किसने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज में दूसरी रैंक हासिल की है ?
a) नीरज पारख
b) जय सबरवाल
c) धनञ्जय शुक्ला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

15) हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया है ?
a) जयपुर
b) भोपाल
c) अहमदाबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

16)हाल ही में किस देश ने c को कानूनी मान्यता दी है ?
a) थाईलैंड
b) मलेशिया
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A

17)हाल ही में बोई मेला कहाँ आयोजित किया गया है ?
a) भोपाल
b) कोलकाता
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

18) हाल ही में माइकल मार्टिन दूसरी बार किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?
a) स्वीडन
b) फ़िनलैंड
c) आयरलैंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

19) हाल ही में राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन 'सर्द हवा' शुरू किया है ?
a) IAF
b) BSF
c) CRPF
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B