24 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
24 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
24 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 24 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1)हाल ही में "सुभाष चंद्र वोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2025" किसे प्रदान किया गया है?
a) India Meteorological Department (IMD)
b) National Disaster Response Force (NDRF)
c) Indian National Centre for Ocean Information Services (INCOIS)
d) Indian Space Research Organisation (ISRO)
Ans:-C
2)हाल ही में सरला एविएशन ने भारत का पहला eVTOL एयर टैक्सी किस नाम से लॉन्च किया है?
a) नक्षत्र
b) शून्य
c) वायुसेवा
d) स्काईटैक्सी
Ans:- B
3)हाल ही में शतरंज की FIDE रैंकिंग में भारत के सवसे उच्च रैंक वाले खिलाड़ी कौन वने है?
a) विश्वनाथन आनंद
b) अर्जुन एरिगेसी
c) डी. गुकेश
d) पी. हरिकृष्णा
Ans-C
4)तमिराभरणी करुमेनियार नंवियार नदी जोड़ो परियोजना (Tamirabharani - Karumeniyar -
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) आंध्र प्रदेश
Ans:-C
5)खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) 2025 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) हरियाणा
b) लेह और जम्मू कश्मीर
c) मनाली
d) गंगटोक
Ans:- B
6)2025 को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने किस वर्ष के रूप में घोषित किया है?
a) अंतर्राष्ट्रीय जलवायु संरक्षण वर्ष
b) अंतर्राष्ट्रीय हिमनद संरक्षण वर्ष
c) अंतर्राष्ट्रीय जल संरक्षण वर्ष
d) अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी संरक्षण वर्ष
Ans:-B
7)हाल ही में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम (Indian PD Cricket Team) ने कौन-सी ट्रॉफी जीती है?
a) PD Asia Cup
b) PD Champions Trophy 2025
c) PD T20 World Cup
d) PD Super League
Ans:- B
8)भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) कब मनाया जाता है?
a) 22nd January
b) 23rd January
c) 24th January
d) 25th January
Ans:-C
9)हाल ही में धनंजय शुक्ला को किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a) भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान
b) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान
c) भारतीय प्रबंधन संस्थान
d) भारतीय बैंकर संस्थान
Ans:- B
10) हाल ही में कब 'पराक्रम दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 21 जनवरी
b) 23 जनवरी
c) 22 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में उत्कर्ष ओडिशाः मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा ?
a) पुरी
b) कटक
c) भुवनेश्वरे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12)हाल ही में 'ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025' में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
a) पहले
b) चौथे
c) तीसरे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13) हाल ही में शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
14) हाल ही में कहाँ एक नया 'धार्मिक सर्किट' बनेगा ?
a) उत्तराखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15)हाल ही में विश्व पुस्तक मेला 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a) नई दिल्ली
b) बेंगलुरु
c) गांधीनगर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
16)हाल ही में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ हुयी है ?
a) जापान
b) ऑस्ट्रेलिया
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
17) हाल ही में किसे रिलायंस पॉवर का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
a) सितांशु कोटक
b) नीरज पारख
c) धनञ्जय शुक्ला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
18)हाल ही में कौन पूर्वोत्तर में संपत्ति कार्ड वितरण में शीर्ष पर रहा है ?
a) असम
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
19)हाल ही में 'अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव' का 11वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ ?
a) भोपाल
b) कोलकाता
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
20)हाल ही में विश्व आर्थिक मंच के दौरान ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में निवेश से संबंधित किस राज्य ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) गुजरात
b) तेलंगाना
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B