23 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
23 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
23 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 23 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में कब 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना' के 10 वर्ष पूरे हुए हैं ?
a) 20 जनवरी
b) 22 जनवरी
c) 21 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) हाल ही में केंद्र सरकार ने 'बिजनेस डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट के लिए कौनसा लॉकर लांच किया है ?
a) नमो लॉकर
b) की लॉकर
c) एंटिटी लॉकर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
3) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'कवचम' आपदा चेतावनी प्रणाली लांच की है ?
a) असम
b) केरल
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
4)हाल ही में कौनसा देश पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ है ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5)हाल ही में कहाँ प्राचीन 'उमामहेश्वर धातु मूर्ति' मिली है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6)हाल ही में भारत ने अपनी तरह के पहले CSIR मेगा 'इनोवेशन कॉम्प्लेक्स'
का उद्घाटन कहाँ किया है ?
a) मुंबई
b) बेंगलुरु
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
7) हाल ही में किस राज्य सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की है ?
a) ओडिशा
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में किस IIT ने शून्य अपशिष्ट बायोप्लास्टिक विकसित करने के लिए केंद्र की स्थापना की है ?
a) IIT मुंबई
b) IIT मद्रास
c) IIT दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में कहाँ विंटर कार्निवाल शुरू हुआ है ?
a) लद्दाख
b) मनाली
c) नैनीताल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
10) हाल ही में चर्चा में रहा ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल किस राज्य में स्थित है ?
a) ओडिशा
b) कर्नाटक
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
11) हाल ही में पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस का आयोजन कहां किया जायेगा ?
a) भोपाल
b) गांधीनगर
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाइसन की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए अध्ययन शुरू किया है ?
a) बिहार
b) मिजोरम
c) झारखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13) हाल ही में किस राज्य का परिवहन निगम स्वच्छ और सुंदर बस स्टेशन अभियान शुरू करेगा ?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) उत्तराखंड
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B