Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

22 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

22 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

22 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 22 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


22 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) 21 जनवरी 1972 को किस तीन राज्यों को पूर्ण राज्य का दर्जा (Statehood) दिया गया था?
a) नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा 
b) त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय 
c) असम, मणिपुर और मिजोरम 
d) सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा 
Ans:- B

2)हाल ही में कौन सा देश BRICS समूह का पार्टनर स्टेट बना है?
a) नाइजीरिया 
b) सऊदी अरब 
c) ईरान 
d) अर्जेंटीना 
Ans:- A

3)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में, किस टीम ने विदर्भ को हराकर खिताब जीता?
a) तमिलनाडु 
b) कर्नाटका 
c) महाराष्ट्र 
d) उत्तर प्रदेश 
Ans:- B

4)जल जीवन मिशन में सौर ऊर्जा के Innovative उपयोग के लिए किस राज्य को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a) उत्तर प्रदेश 
b) महाराष्ट्र 
c) तमिलनाडु 
d) मध्य प्रदेश 
Ans:- A

5)हाल ही में चीन ने किस नाम की दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग (expressway tunnel) का निर्माण पूरा किया है?
a) हुआंगशान सुरंग 
b) तियानशान शेंगली सुरंग 
c) शंघाई एक्सप्रेसवे सुरंग 
d) यांगत्जे सुरंग 
Ans:- B

6) हाल ही में किस देश का याला ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है ?
a) भटान
b) नेपाल
c) म्यांमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

7) हाल ही में कौन ICSI के नए अध्यक्ष बने हैं ?
a) मनीष सिंघल
b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
c) धनंजय शुक्ला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

8)हाल ही में किसे BSF का अतरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है ?
a) जयेन मेहता
b) अश्विनी भिडे
c) महेश कुमार अग्रवाल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

9)हाल ही में इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में महिला सिंगल्स का ख़िताब किसने जीता है ?
a) निकी रॉस
b) पीवी सिन्धु
c) एन से-यंग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में 27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
a) मुंबई
b) कोलकाता
c) ग्रेटर नॉएडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

11)हाल ही हाल ही में फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) कर्नाटक
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

12)हाल ही में न्यायमूर्ति आलोक आराधे ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?
a) पटना हाईकोर्ट
b) बॉम्बे हाईकोर्ट
c) मद्रास हाईकोर्ट
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

13)हाल ही में अमेरिका किस संगठन से अलग हुआ है ?
a) WTO
b) WHO
c) WMO
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

14)हाल ही में किसे अमेरिका का अगला विदेश मंत्री बनाया गया है ?
a) स्कॉट बेसेंट
b) कैरोलिन लेबिट
c) मार्को रुबियो
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C