21 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
21 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
21 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 21 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1)हाल ही में CRPF के नए महानिदेशक (Director General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुभोध कुमार जायसवाल
b) कुलदीप सिंह
c) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
d) अरविंद कुमार
Ans:-C
2)हाल ही में इंडिया ओपन 2025 पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता है?
a) किदांबी श्रीकांत
b) विक्टर एक्सेलसन
c) एच.एस. प्रणय
d) एंथनी गिनटिंग
Ans:- B
3)हाल ही में चर्चा में रही ट्राजन गन (Trajan Gun) किन दो देशों के सहयोग से विकसित की गई है?
a) भारत और अमेरिका
b) भारत और फ्रांस
c) भारत और रूस
d) भारत और इजराइल
Ans:- B
4)हाल ही में भारत से किस धरोहर स्थल को वर्ल्ड मोन्यूमेंट वॉच सूची 2025 में शामिल किया गया है?
a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
b) मूसी नदी के ऐतिहासिक भवन
c) ताजमहल
d) अजंता-एलोरा गुफाएँ
Ans:- B
5) हाल ही में गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट प्राइज 2025 (Gates-Cambridge Impact Prize 2025) किसे दिया गया है?
a) प्रोफेसर उर्वशी सिन्हा
b) प्रोफेसर सी.एन. आर. राव
c) डॉ. विक्रम साराभाई
d) डॉ. आर. चिदंबरम
Ans:- A
6)हाल ही में 'पेंगुइन जागरूकता दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 18 जनवरी
b) 20 जनवरी
c) 19 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7) हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किस देश के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक नए व्यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) ब्राजील
b) यूक्रेन
c) ईरान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में किसे 'INSA फेलोशिप 2025' से सम्मानित किया गया है ?
a) रजत वर्मा
b) डॉ कृष्णा एल्ला
c) संजय प्रसाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9)हाल ही में AngelOne ने किसे अपना ग्रुप CEO नियुक्त किया है ?
a) जयेन मेहता
b) अश्विनी भिडे
c) अंबरीश केंधे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में कौन टॉप 10 विश्व पूमसे रैंकिंग में भारत की पहली ताईक्वांडो खिलाड़ी बनीं हैं ?
a) निकी रॉस
b) सांग ली
c) रूपा ब्योरा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
11) हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ 'शूटिंग रेंज' की आधारशिला रखी है?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) ग्रेटर नॉएडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में कहाँ रक्त चूसने वाली मक्खियों की 23 प्रजातियाँ दर्ज की गयी है ?
a) कर्नाटक
b) आंध्र प्रदेश
c) अंडमान निकोबार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13)हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने कार्बन न्युट्रैलिटी हांसिल करने के लिए किस
देश के साथ समझौता किया है ?
a) स्वीडन
b) आइसलैंड
c) अर्जेंटीना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में कहाँ तीसरा राष्ट्रीय खान मंत्रियों का सम्मेलन शुरू हुआ है ?
a) ओडिशा
b) झारखड
c) छत्तीसगढ़
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
15) हाल ही में 'मिशन विकसित भारत' का 67वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?
a) पुणे
b) नई दिल्ली
c) जयपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16) हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक 'The World After Gaza' का विमोचन किया है ?
a) शंकर शाह
b) पियूष गर्ग
c) पंकज मिश्रा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
17) हाल ही में किस राज्य ने भारतीय भेडियों के आवासों की सुरक्षा के लिए एटलस लांच किया है ?
a) बिहार
b) गुजरात
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B