Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

20 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

20 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

20 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 20 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


20 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) जनवरी मे 'कोकबोरोक दिवस' कब मनाया जाता है ?
a) 17 जनवरी
b) 19 जनवरी
c) 18 जनवरी
d) 20 जनवरी
Ans:-B

2)हाल ही में किस देश की टीम ने पहला 'खो खो वर्ल्डकप जीता है ?
a) ब्राजील
b) नेपाल
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

3)हाल ही में कहाँ 'जिजामाता सम्मान समारोह' आयोजित किया गया है ?
a) जयपुर
b) भोपाल
c) कोलकाता
d) बिहार
Ans:- B

4) किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पौधों की वृद्धि का अध्ययन करने के लिए CROPS परीक्षण किया है ?
a) NASA
b) CNSA
C) ISRO
d) JAXA
Ans:- C

5) हाल ही में NDRF का स्थापना दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 17 जनवरी
b) 19 जनवरी
c) 18 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

6) हाल ही में चीन ने जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से किस देश के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है ?
a) बांग्लादेश
b) मालटीव
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
Ans:- C

7) हाल ही में 'संचार साथी ऐप' किसने लॉन्च किया है ?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

8)हाल ही में कहाँ 'सोलर मोबाइल वैन ट्रेनिंग यूनिट्स' का शुभारंभ किया
गया है ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) ग्रेटर नॉएडा
d) पटना
Ans:- B

9) हाल ही में कहाँ के Virgin Coconut Oil को GI टैग मिला है ?
a) कर्नाटक
b) आंध्र प्रदेश
c) अंडमान निकोबार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में कहाँ भगवान हनुमान जी की 72 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गयी है ?
a) अयोध्या
b) बेंगलुरु
c) वाराणसी
d) लखनऊ
Ans:- B

11)किस राज्य में युनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा ?
a) उत्तराखंड
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) बिहार
Ans:- A

12) राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा महोत्सव 2024-25 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) पुणे
b) नई दिल्ली
c) जयपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B

13) निम्नलिखित मे कौन  World Economic Forum 2025' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ?
a) डॉ एस जयशंकर
b) पियूष गोयल
c) अश्वनी वैष्णव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

14) किस देश में टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लगा है ?
a) फ्रांस
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B