19 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
19 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
19 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 19 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में किस देश के संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द को हटाया जाएगा ?
a) ईरान
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) हाल ही में ओडिशा सरकार ने 'फिनटेक हब' स्थापित करने के लिए किस
देश के साथ समझौता किया है ?
a) ब्राजील
b) मलेशिया
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
3) हाल ही में PM म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
a) विनीत जोशी
b) नृपेन्द्र मिश्रा
c) अभिजीत मजूमदार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
4) हाल ही में भारत और किस देश ने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगाँठ मनाई है?
a) जापान
b) ऑस्ट्रेलिया
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) हाल ही में ISRO ने नई पीढ़ी के राकेटों के लिए तीसरे लांच पैड को कहाँ
मंजूरी दी है ?
a) ओडिशा
b) आंध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6) हाल ही में भारत और किस देश ने द्वीप के बागान क्षेत्रों में 60 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) नेपाल
b) मालदीव
c) श्रीलंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
7) हाल ही में किस राज्य में डाक विभाग ने सेवा में AI की शुरुआत की है ?
a) ओडिशा
b) राजस्थान
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कितने लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे हैं ?
a) 40 लाख
b) 65 लाख
c) 50 लाख
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9)हाल ही में 100 से अधिक यूनिकॉर्न के साथ कौन तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना है ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10)हाल ही में किसे PNB का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
a) अशोक मिश्र
b) अशोक चंद्रा
c) बिनोद कुमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11) हाल ही में अमेरिका में कहाँ भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलेगा ?
a) टेक्सास
b) लॉस एंजिलिस
c) अलास्का
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में 'वी के सिंह' ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
a) मणिपुर
b) मेघालय
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13)हाल ही में भारत और किस देश ने साइबर सुरक्षा सहयोग पर समझौता
ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) फ्रांस
b) अमेरिका
c) इजराइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में Puma India की ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी हैं ?
a) पीवी सिंधु
b) स्मृति मंधाना
c) करीना कपूर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A