Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

16 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

16 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

16 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 16 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


16 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ 
b) जस्टिस संजीव खन्ना 
c) जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय 
d) जस्टिस हेमंत गुप्ता 
Ans:- C

2)भारत में हर साल आर्मी डे (Army Day) कब मनाया जाता है?
a) 14 जनवरी 
b) 15 जनवरी 
c) 26 जनवरी 
d) 1 फरवरी 
Ans:- B

3)राष्ट्रीय नदी यातायात और नौवहन प्रणाली (NRT&NS) का शुभारंभ किसने किया?
a) नितिन गडकरी 
b) सर्बानंद सोनोवाल 
c) हरदीप सिंह पुरी 
d) पीयूष गोयल 
Ans:-B

4)सुपरकोपा Cup 2025 फाइनल में किस टीम ने जीत दर्ज की?
a) रियल मैड्रिड 
b) एफसी बार्सिलोना 
c) एटलेटिको मैड्रिड 
d) सेविला 
Ans:-B

5) हाल ही में भारत और किस देश ने 2026 को ड्युअल इयर के रूप में मनाने
की घोषणा की है ?
a) रूस
b) फ्रांस
c) स्पेन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

6)हाल ही में कौनसी राज्य सरकार इमरजेंसी के दौरान जेल गये लोगों को पेंशन देगी ?
a) असम
b) ओडिशा
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

7)हाल ही में परशुराम कुंभ मेला 2025 (Parshuram Kumbh Mela 2025) किस पूर्वोत्तर राज्य में शुरू हुआ है ?
a) असम
b) मेघालय
c) अरुणाचल प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

8) हाल ही में किसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
a) श्रीकृष्ण कुमार
b) फैज अहमन किदवई
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

9) हाल ही में किस राज्य में 10वां अजंता वेरुल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' शुरू हुआ है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

10) हाल ही में किस देश ने दुनियां का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन
बनाया है ?
a) भारत
b) चीन
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A

11) हाल ही में कहाँ मवेशियों का उत्सव 'कनुमा' मनाया गया है ?
a) ओडिशा
b) राजस्थान
c) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

12) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर
का उद्घाटन किया है ?
a) सरत
b) नवी मुंबई
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B

13) हाल ही में दिसंबर 2024 के लिए 'ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ' किसे चुना गया है?
a) जसप्रीत बुमराह
b) एनाबेल सदरलैंड
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

14) हाल ही में कौन ऐसी पहली निजी कंपनी बनी है जिसके पास उपग्रहों का अपना समूह है ?
a) लिरिक्स
b) पिक्सेल
c) ओरेंजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B

15) हाल ही में 'गान-नगाई' 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?
a) ओडिशा
b) आंध्र प्रदेश
C) मणिपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

16) हाल ही में L&T ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत
(MPV) लॉन्च किया है ?
a) INS सूरत
b) INS उत्कर्ष
c) INS वाघशीर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B