15 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
15 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
15 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 15 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) रूस ने भारत के कुडनकुलम परमाणु संयत्र के लिए एक परमाणु रिएक्टर पोत भेजा है, कुडनकुलम भारत के किस राज्य में स्थित है?
a) Karnataka
b) Kerala
c) Tamil Nadu
d) Goa
Ans:- C
2)तमिलनाडु में मकर संक्रांति किस नाम से मनाई जाती है?
a) पोंगल | Pongal
b) मकर चउला | Makar Chaula
c) माघ बिहू | Magh Bihu
d) लोहड़ी | Lohri
Ans:- A
3) भारत स्वच्छ प्रौधोगिकी विनिर्माण प्लेटफॉर्म का शुभांरभ किसने किया है?
a) Piyush Goyal
b) Ashwini Vaishnav
c) Nirmala Sitharaman
d) Nitin Gadkari
Ans:- A
4)हाल ही मे चर्चा में रही आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किस स्थान से किया गया था?
a) दिल्ली
b) मुंबई
c) रांची, झारखंड
d) लखनऊ
Ans:- C
5) 'Nag Mk 2' मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
a) ISRO
b) HAL
c) DRDO
d) BEL
Ans:-C
6) "Entrepreneurship Development Conclave 2025" का आयोजन किस शहर में हुआ?
a) मुंबई
b) पुणे
c) बेंगलुरु
d) हैदराबाद
Ans:- B
7) हाल ही मे चर्चित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) कब लॉन्च की गई थी?
a) 2 अक्टूबर 2014
b) 1 जुलाई 2015
c) 26 जनवरी 2016
d) 15 अगस्त 2015
Ans:- B
8) हाल ही में 'भारतीय मौसम विज्ञान विभाग' का 150वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 जनवरी
b) 14 जनवरी
c) 13 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में कौन आयुष्मान जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वां
राज्य बना है ?
a) असम
b) ओडिशा
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
10) हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ नगर में कलाग्राम (Kalagram) का उद्घाटन किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
11) हाल ही में किसे AFI के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a) श्रीकृष्ण कुमार
b) अंजू बॉबी जॉर्ज
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग एवं मिठाई महोत्सव शुरू हुआ है ?
a) ओडिशा
b) राजस्थान
c) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13)हाल ही में 'इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट' कहाँ शुरू हुआ है ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में किसने 'मेगा उद्यमिता सम्मेलन' का उद्घाटन किया है ?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) राजीव रंजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
15) हाल ही में 85वां 'अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन' कहाँ आयोजित होगा ?
a) गोरखपुर
b) पटना
c) वाराणसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
16)हाल ही में किस राज्य में मकरविलक्कु पर्व मनाया गया है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
17)हाल ही में किसे सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
a) ओपी सिंह
b) अपर्णा सेन
c) राजीव रंजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
18) हाल ही में कहाँ NAG MK 2 एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ है?
a) ओडिशा
b) आंध्र प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
19)हाल ही में किसने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया है ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B