14 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
14 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
14 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 14 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में चर्चा में रही इरा जाधव का संबंध किस खेल से है?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) भाला फेंक
d) निशानेबाजी
Ans:- B
2)भारत के पहले महिला हॉकी इंडिया लीग का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) Tamil Nadu
b) Gujarat
c) Uttar Pradesh
d) Jharkhand
Ans:- D
3) 13 जनवरी को प्रधानमंत्री ने J & K राज्य में Z मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, इस सुरंग की लम्बाई कितनी है?
a) 3 KM
b) 6.5 KM
c) 9 KM
d) 9.2 KM
Ans:-B
4) 13 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरूआत हुई, यूनेस्को द्वारा किस वर्ष कुंभ को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया गया था?
a) 2002
b) 2007
c) 2012
d) 2017
Ans:- D
5) How India Scaled Mount G20: The Inside Story of the G20 Presidency
Book किसके द्वारा लिखी गई है ?
a) Amit Shah
b) Amitabh Kant
c) Amitabha Ghosh
d) Ashutosh Subramaniam
Ans:- B
6) इंडिया एनर्जी वीक 2025 का आयोजन कहा किया जायेगा?
a) Mumbai
b) Bengaluru
c) New Delhi
d) Indore
Ans:-C
7)भारत मौसम विज्ञान विभाग का 2025 में कौन सा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है?
a) 100th
b) 125th
c) 135th
d) 150th
Ans:- D
8)कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी, चांद से पृथ्वी के चुंबकीय आवरण का अध्ययन करने के लिए LEXI मिशन को लॉन्च करेगी?
a) ISRO
b) NASA
c) European Space Agency
d) JAXA
Ans:- B
9) हाल ही में 'लोहड़ी त्यौहार' कब मनाया गया है ?
a) 11 जनवरी
b) 13 जनवरी
c) 12 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
10) हाल ही में जोरान मिलनोविच को किस देश का राष्ट्रपति पुनः निर्वाचित किया गया है ?
a) नॉर्वे
b) मलेशिया
c) क्रोएशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
11) हाल ही में प्रशांत कुमार सिंह को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
a) असम
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में कोलकाता के साइंस सिटी में जलवायु परिवर्तन पर एक कला गैलरी का उद्घाटन किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13)हाल ही में किसे दिल्ली पुलिस का नया स्पेशल कमिश्नर नियुक्त किया गया है ?
a) श्रीकृष्ण कुमार
b) विजय कुमार
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
14) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया है ?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
15) हाल ही में कहाँ अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हुआ है ?
a) जयपुर
b) जबलपुर
c) अहमदाबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
16) हाल ही में पहला खो खो विश्वकप कहाँ शुरू हुआ है ?
a) मुंबई
b) नई दिल्ली
c) कोलकाता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
17)हाल ही में भारत क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म किसने लांच किया है ?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) पीयूष गोयल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
18)हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहाँ 'पेंट माई सिटी' अभियान आयोजित किया है?
a) गोरखपुर
b) प्रयागराज
c) वाराणसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
19)हाल ही में इंडियन पुलिस फाउंडेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एस एन सिंह
b) ओपी सिंह
c) राजीव रंजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
20)हाल ही में 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?
a) बीजिंग
b) नई दिल्ली
c) बैंकॉक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
21)हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) डॉ एस जयशंकर
c) राजनाथ सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B