13 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
13 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
13 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 13 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) मल्टी लेयरिंग क्लोदिंग सिस्टम 'HIMKAVACH' को किसके द्वारा डिजाइन किया गया है?
a) ISRO
b) IIT Bombay
c) DRDO
d) IISER Bhopal
Ans:- C
2) हाल ही में 'ट्रैक एंड फील्ड न्यूज' द्वारा किस खिलाड़ी को Best Male Javelin Thrower in the world 2024 का खिताब दिया गया?
a) Arshad Nadeem
b) Neeraj Chopra
c) Anderson Peters
d) Yann Zelezny
Ans:- B
3) वन डे इन्टरनेशनल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
a) Mithali Raj
b) Jhulan Goswami
c) Smriti Mandhana
d) Neha Sharma
Ans:- C
4) बिहार का पहला खेल विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
a) Patna
b) Gaya
c) Rajgir
d) Vaishali
Ans:-C
5) हाल ही में किसे Indian National Science Academy Fellowship प्रदान की गई है?
a) Krishna Ella
b) Dilip Sanghvi
c) Cyrus Poonawalla
d) Kiran Mazumdar Shaw
Ans:- A
6) हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?
a) 10 जनवरी
b) 12 जनवरी
c) 11 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7) हाल ही में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
a) नॉर्वे
b) मलेशिया
c) स्पेन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपी गयी छठी स्कोर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का नाम क्या है ?
a) करंज
b) वाघशीर
c) खंडेरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9) हाल ही में किसने मुम्बई में 29वें वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम 2025 का उद्घाटन किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) पीयूष गोयल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे ?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू कश्मीर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
11) हाल ही में भारत ने राफेल तफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है ?
a) क्यूबा
b) यूक्रेन
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
12) हाल ही में किसे मुंबई मैराथन का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) रिचर्ड शॉ
b) लेविन हिल
c) मो फराह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13) हाल ही में कहाँ फसल कटाई की समाप्ति के उपलक्ष्य में गान नगाई उत्सव मनाया जा रहा है ?
a) असम
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
14) हाल ही में किसने 'विकसित भारत @2047 के लिए युवा शक्ति का दृष्टिकोण' नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
a) अमित शाह
b) द्रौपदी मुर्मू
c) नरेंद्र मोदी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
15) हाल ही में कहाँ बाटर-360 डिग्री सम्मेलन शुरू हुआ है ?
a) रायपुर
b) भोपाल
c) वाराणसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
16) हाल ही में कौनसा देश आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त
राष्ट्र समिति में शामिल हुआ है ?
a) नेपाल
b) भारत
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B