12 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
12 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
12 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 12 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में 'राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 09 जनवरी
b) 11 जनवरी
c) 10 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आयेंगे ?
a) रूस
b) मलेशिया
c) सिंगापुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
3) हाल ही में दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की जायेगी ?
a) चेन्नई
b) बेंगलुरु
c) हैदराबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
4) हाल ही में किसने Drug Trafficking and National Security पर
क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अमित शाह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) हाल ही में इनग्राम माइक्रो ने किसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
a) देवजीत सैकिया
b) संजीव साहू
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6) हाल ही में जापान ने किस देश के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है ?
a) रूस
b) यूक्रेन
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
7) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर तमीम इकबाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
C) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
8) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश में AI एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे ?
a) जापान
b) फ्रांस
c) दक्षिण कोरिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9)हाल ही में कहाँ रोबोटिक प्रणाली का उपयोग करके दुनियां की पहली हृदय संबंधी टेलीसर्जरी की गयी है ?
a) चीन
b) जापान
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में कौन 2026 में 28वें 'कॉफ्रेंस ऑफ़ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ़ द कॉमनवेल्थ' की मेजबानी करेगा ?
a) ब्राजील
b) भारत
c) ऑस्ट्रेलिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में निकोलस मादुरो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार शपथ ली है ?
a) घाना
b) वेनेजुएला
c) लेबनान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12)हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने 'फीडबैक प्रणाली' शुरू की है ?
a) पंजाब
b) महाराष्ट्र
C) तेलंगाना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
13)हाल ही में किस देश में पहला हिंदी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया गया है?
a) नेपाल
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B