11 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
11 january 2025 current affairs Quiz in Hindi
11 January current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 11 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक क्या है?
a) 75th
b) 80th
c) 85th
d) 89th
Ans:-C
2) गोवा राज्य सरकार ने राज्य में बीमा सखी योजना की शुरूआत की है, यह योजना किस संस्था की पहल है?
a) Employees' Insurance Corporation
b) LIC
c) IRDA
d) RBI
Ans:- B
3) जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कितने भारतीयों का जीनोम सीक्वेंस युक्त डेटा भारतीय जैविक डेटा केंद्र में उपलब्ध है?
a) 1000 हजार
a) 5000 हजार
b) 10000 हजार
c) 15000 हजार
Ans:- B
4) जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने संकल्प पत्र जारी करके किसे आधिकारिक रूप से शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है?
a) Sanskrit
b) Kannada
c) Odia
d) Marathi
Ans:- D
5) भारत के PM नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखी है?
a) Andhra Pradesh
b) Sikkim
c) Rajasthan
d) Kerala
Ans:- A
6) किस संगठन ने फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 जारी की?
a) World Economic Forum
b) World Bank
c) International Monetary Fund
d) United Nations Development Programmed
Ans:- A
7) नई दिल्ली में राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम के आठवें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?
a) Ashwini Vaishnav
b) Piyush Goyal
c) Anurag Thakur
d) Rajnath Singh
Ans:- B
8) थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
a) Mumbai
b) Delhi
c) Indore
d) Hyderabad
Ans:- A
9) हाल ही में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 (National Youth Festival 2025) का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a) हैदराबाद
b) बाराणसी
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में 23वें दिव्य कला मेले का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a) केरल
b) गुजरात
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11) हाल ही में किसने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष 'कुंभवाणी' चैनल का उद्घाटन किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) अश्विनी वैष्णव
c) योगी आदित्यनाथ
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
12) हाल ही में किसे प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है ?
a) देवजीत सैकिया
b) डॉ सैयद अनवर खुर्शीद
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
13) हाल ही में ज्ञानदा काकती का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) अभिनेत्री
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
14) हाल ही में किसने अवैध अप्रवासन को रोकने के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की है ?
a) ब्रिटेन
b) अमेरिका
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A
15) हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है ?
a) प्रणव मुखर्जी
b) रतन टाटा
c) डॉ मनमोहन सिंह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
16) हाल ही में किस देश की संसद ने जोसेफ औन को राष्ट्रपति नियुक्त किया है?
a) घाना
b) लेबनान
c) इथोपिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
17) हाल ही में किसने 15 मिनट डिलीवरी वाला SNACC एप लांच किया है ?
a) Zomato
b) Swiggy
c) Blinkit
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B