Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

10 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

10 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

10 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 10 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


10 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, यह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है?
a) Australia
b) England
c) New Zealand
d) South Africa
Ans:- C

2) 'गरुड़ाक्षी' ऑनलाइन FIR प्रणाली किस राज्य के वन विभाग द्वारा शुरू की गई?
a) Karnataka
b) Kerala
c) Punjab
d) Sikkim
Ans:- A

3)विश्व हिन्दी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, पहली बार इसकी शुरूआत किस वर्ष की गई थी?
a) 2000
b) 2004
c) 2006
d) 2009
Ans:-C

4)फ्लेमिंगो महोत्सव भारत के किस राज्य में आयोजित किया जायेगा?
a) Andhra Pradesh
b) Tamil Nadu
c) Goa
d) Rajasthan
Ans:- A

5)देश का पहला केबल स्टेड रेल ब्रिज भारत के किस राज्य में बनाया गया है?
a) Kerala
b) Punjab
c) Sikkim
d) Jammu & Kashmir
Ans:-D

6) हाल ही में विश्व तेलुगु सम्मेलन (World Telugu Conference 2025) कहाँ शुरू हुआ है ?
a) हैदराबाद
b) विशाखापट्टनम
c) राजामहेंद्रवरम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

7)हाल ही में किसने महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत लांच किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) अश्विनी वैष्णव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

8) हाल ही में वित्त मंत्रालय के नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) देवजीत सैकिया
b) तुहिन कांत पांडे
c) संजीव कुमार शर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

9) हाल ही में पी जयचंद्रन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) गायक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में BHEL ने कहाँ जल विद्युत परियोजना चालू की है ?
a) भूटान
b) श्रीलंका
c) मालदीव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A

11) हाल ही में किस देश में माउंट इबू ज्वालामुखी फटा है ?
a) जापान
b) इंडोनेशिया
c) इथियोपिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

12) हाल ही में किस देश ने भारतीय यात्रियों के लिए ई-वीजा शुरू किया है ?
a) कनाडा
b) इजराइल
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B