Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

07 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

07 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

07 January current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 06 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


07 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में आयोजित 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 में बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन इग्लिश लैग्वेज) का गोल्डन ग्लोब अवार्ड किसे दिया गया?
a) Flow
b) Emilia Perez
c) The Brutalist
d) Challengers
Ans:- B

2) हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार मेट्रो रेल नेटवर्क के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है?
a) 1st
b) 2nd
c) 3rd
d) 4th
Ans:- C

3) 10वें अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल 2025 में Padmapani Lifetime Achievement Award किसे दिया जायेगा?
a) Javed Akhtar
b) Salim Khan
c) Sai Paranjape
d) Sukumar
Ans:- C

4) किस राज्य सरकार ने शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना का उद्घाटन किया हैं?
a) Tamil Nadu
b) Rajasthan
c) Maharashtra
d) Odisha
Ans:- D

5) किस राज्य में भारत के पहले जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर का शुभारंभ किया गया?
a) Arunachal Pradesh
b) Sikkim
c) Andhra Pradesh
d) Odisha
Ans:- B

6) एयरो इंडिया 2025 का आयोजन कहां किया जायेगा?
a) Visakhapatnam
b) Delhi
c) Kolkata
d) Bengaluru
Ans:-D

7) हाल ही में 'विश्व युद्ध अनाथ दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 04 जनवरी
b) 06 जनवरी
c) 05 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

8) हाल ही में अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम' से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) माइक जॉनसन
b) कैरोलिन लेविट
c) जॉर्ज सोरोस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

9) हाल ही में पंचायत से संसद 2.0 पहल का उद्घाटन किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) भजन लाल शर्मा
c) ओम बिरला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में किसे BCCI का अगला अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया है ?
a) जितेन्द्र मिश्रा
b) देवजीत सैकिया
c) प्रभतेज सिंह भाटिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

11)हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस केंद्र शासित प्रदेश में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के नए भवन की आधारशिला रखी है ?
a) दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) जम्मू कश्मीर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A

12) हाल ही में कहाँ पल्लास बिल्ली का पहला फोटोग्राफिक प्रमाण मिला है ?
a) उत्तराखंड
b) मध्य प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

13) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
a) पनामा
b) कनाडा
c) सोमालिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

14) हाल ही में किस IIT ने कैंसर थेरेपी के लिए इंजेक्टेबल हाइड्रोजेल विकसित किया है ?
a) IIT दिल्ली
b) IIT कानपुर
c) IIT गुवाहाटी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

15) हाल ही में कहाँ 2025 का पहला जल्लीकट्टू आयोजन शुरू हुआ है ?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A

16) हाल ही में कौन 2024 में साइबर हमलों का दूसरा सबसे सबसे अधिक लक्षित देश बना है ?
a) चीन
b) भारत
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

17) हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल को क्या नाम दिया गया है ?
a) प्रबल
b) तेजस्विनी
c) स्वाभिमानी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B