Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

06 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

06 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

06 January 2025 current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 06 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


06 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में वैज्ञानिक डॉ राजगोपाल चिदंबरम का निधन हुआ, उन्हे किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था?
a) Year 1999
b) Year 1996
c) Year 1998
d) Year 2006
Ans:-A

2) हाल ही में जल्लीकट्टू उत्सव 2025 का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जा रहा है?
a) Kerala
b) Tamil Nadu
c) Karnataka
d) Andhra Pradesh
Ans:- B

3)हाल ही में केंद्र सरकार ने संपत्तियों की ई-निलामी के लिए किस संशोधित पोर्टल को लॉन्च किया है?
a) Bank net
b) Bank Setup
c) Bank Auction
d) Bank Settlement
Ans:- A

4) किसे वर्ष 2025 में Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) अजय भल्ला
b) राजीव कुमार 
c) फैज अहमद किदवई 
d) अरुण गोयल 
Ans:- C

5)भारत में आयोजित होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में शुभंकर कौन घोषित किये गये है?
a) विकास और तेजस 
b) तेजस और तारा 
c) विकास और तारा 
d) राम और गीता 
Ans:- B

6) गुरु गोविंद सिंह की जयंती 2025 में कब मनाई जा रही है?
a) 2 January
b) 6 January
c) 7 January
d) 10 January
Ans:- B

7)ओडिया कवि प्रतिभा सतपथी को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) ज्ञानपीठ पुरस्कार 
b) साहित्य अकादमी पुरस्कार 
c) गंगाधर राष्ट्रीय कविता पुरस्कार 
d) सरस्वती सम्मान 
Ans:- C

8) हाल ही में 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 03 जनवरी
b) 05 जनवरी
c) 04 जनवरी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

9)हाल ही में कौन US हाउस ऑफ़ रेप्रेजेंटेटिव के स्पीकर बने हैं ?
a) स्कॉट बेसेंट
b) कैरोलिन लेविट
c) माइक जॉनसन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

10) हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency-IDA)
की सातवीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) भजन लाल शर्मा
c) अमित शाह
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

11) हाल ही में कौनसी बैंक 'हर घर लखपति योजना' लांच करेगी ?
a) PNB
b) SBI
с) ВОВ
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

12)हाल ही में किस राज्य में हाथियों की संख्या बढ़कर 5,828 हो गयी है ?
a) मणिपुर
b) असम
c) पश्चिम बंगाल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

13) हाल ही में केन्द्रीय कपडा मंत्री गिरिराज सिंह ने किस राज्य में 'भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान' के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है ?
a) बिहार
b) छत्तीसगढ़
c) पश्चिम बंगाल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C

14) हाल ही में किस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
a) रूस
b) अमेरिका
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

15) हाल ही में जारी वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) हनोई
b) नई दिल्ली
c) इस्लामाबाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A

16) हाल ही में किस IIT ने मृदा प्रदूषण से निपटने के लिए बैक्टीरिया विकसित किया है ?
a) IIT दिल्ली
b) IIT कानपुर
c) IIT मुंबई
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C