Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

02 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

02 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

02 January 2025 current affairs Quiz 

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 02 जनवरी 2025  के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।


02 january 2025 current affairs Quiz in Hindi

👉करेंट अफेयर्स  के क्विज़ और उसके उत्तर

1) हाल ही में पश्चिम बंगाल टीम ने किस टीम को हराकर संतोष ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है?
a) Maharashtra
b) Kerala
c) Manipur
d) Delhi
Ans:- B

2) फ्रांसीसी - भारतीय संस्कृत विद्वान डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओजैट का निधन हो गया, इन्हे किस वर्ष पद्म श्री से सम्मानित किया गया था?
a) 2019
b) 2022
c) 2023
d) 2024
Ans:- D

3) हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड पर रोक लगाने के लिए क़ानून बनाया है ?
a) चीन
b) जापान
c) जिम्बॉब्वे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

4) हाल ही में किसने UIDAI के CEO के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
a) विनय सिन्हा
b) भुवनेश कुमार
c) वितुल कुमार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

5) हाल ही में किस देश की नौसेना ने 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है ?
a) भूटान
b) पाकिस्तान
c) श्री लंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

6) हाल ही में भू-सर्वेक्षण और बंदोबस्ती की चालू प्रक्रिया को अगले एक और वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है ?
a) केरल
b) बिहार
c) कर्नाटक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

7) हाल ही में वित्त वर्ष 2024 में भारत के कॉफी निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है ?
a) 22%
b) 25%
c) 29%
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

8) हाल ही में किस देश में एक नया पर्यटक कर लागू हुआ है ?
a) चीन
b) जापान
c) रूस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

9) हाल ही में किस देश ने महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर बुर्का पहनने पर
प्रतिबंध लगाया है ?
a) नॉर्वे
b) स्विट्‌ज़रलैंड
c) सऊदी अरब
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

10) हाल ही में कौन घरेलू उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी है ?
a) IndiGo
b) SpiceJet
c) एयर इंडिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

11) हाल ही में 'वाव-थराद' किस राज्य का नया जिला बनाया गया है ?
a) कर्नाटक
b) गुजरात
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

12) हाल ही में किस मंत्रालय ने वर्ष 2025 को सुधारों का वर्ष घोषित किया है ?
a) रक्षा मंत्रालय
b) वित्त मंत्रालय
c) स्वास्थ्य मंत्रालय
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-A

13) हाल ही में भारत किस देश को 01 मीट्रिक टन गैर बासमती सफ़ेद चावल निर्यात करेगा ?
a) नेपाल
b) इंडोनेशिया
c) श्रीलंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B

14) हाल ही में किसने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान की कमान संभाली हैं ?
a) रजत वर्मा
b) विक्रांत तोमर
C) जितेन्द्र मिश्रा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C

15) हाल ही में किसने महिला वर्ग में न्यूयॉर्क में विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीती है ?
a) जू जिनर
b) जू वेनजुन
c) लेई टिंगजी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B