31 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
31 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
31 December 2024 current affairs Quiz
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 26 दिसंबर 2024 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
1) अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर का निधन हो गया, इन्हे किस क्षेत्र मे 2002 मे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
a) साहित्य
b) भौतिकी
c) चिकित्सा
d) शांति
Ans:- D
2) प्रो कबड्डी लीग का 11th सीजन किस टीम ने जीता है?
a) पटना पाइरेट्स
b) दबंग दिल्ली KC
c) UP योद्धा
d) हरियाणा स्टीलर्स
Ans:- D
3) 30 दिसंबर 2024 को ISRO ने किस मिशन को लांच किया
a) Spadex
b) GSAT-29
c) PSLV-C51/Amazonia-1
d) X-Ray Polarimeter Satellite (XPoSat)
Ans:- A
4) किस राज्य ने 53rd सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप - 2024 का खिताब e जीता ?
a) केरल
b) चंडीगढ़
c) बिहार
d) उत्तरप्रदेश
Ans:- A
5) किस राज्य मे काग्येद नृत्य महोत्सव शुरू किया ?
a) सिक्किम
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) नागालैंड
Ans:- A
6) हाल ही में 05 दिवसीय 'शहद उत्सव' कहाँ संपन्न हुआ है ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7) हाल ही में किस देश ने दुनियां की सबसे तेज ट्रेन का प्रोटोटाइप पेश किया है ?
a) रूस
b) जापान
c) चीन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में किस भारतीय खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया है ?
a) विनय सिन्हा
b) लक्ष्य सेन
c) मनोहर शर्मा
d) इनमें से कोई
Ans:- B
9) हाल ही में किसने यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन डॉलर की अतरिक्त सुरक्षा
सहायता की घोषणा की है ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10) हाल ही में ECI के आकड़ों के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में कहाँ महिला मतदाताओं का प्रतिशत सर्वाधिक रहा है ?
a) केरल
b)पुडुचेरी
c)आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
11) हाल ही में कौन 2025 में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल इंटरटेनमेंट समिट 'वेव्स' (Waves) की मेजबानी करेगा ?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) भारत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12) हाल ही में किसने 'मोटरसाइकिल ड्रैग रेसिंग' में 15वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है ?
a) कौशल शाह
b) विक्रांत तोमर
c) हेमंत मुडप्पा
d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- C