30 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
30 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
30 December 2024 current affairs in Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 26 दिसंबर 2024 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
👉करेंट अफेयर्स के क्विज़ और उसके उत्तर
1) दिसंबर 2024 मे भारत के किस क्रिकेटर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता (Honorary Life Membership) दी गई है ?
a) विराट कोहली
b) सचिन तेंदुलकर
c) गौतम गंभीर
d) सौरभ गांगुली
Ans:-B
2)सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का निधन हो गया, भारत सरकार ने ओसामु सुजुकी की किस वर्ष पदम भूषण प्रदान किया गया ?
a) 2005
b) 2007
c) 2009
d) 2011
Ans:- B
3) दिसंबर 2024 मे National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories (NABL) का Chairperson किसे नियुक्त किया गया है ?
a) विवेक नेहरा
b) डॉ. संदीप शाह
c) अनंत माहेश्वरी
d) मेहुल राव
Ans:- B
4) हल ही में चर्चा में रही Coringa Wildlife Sanctuary किस राज्य में है ?
a) Andhra Pradesh
b) Kerala
c) Karnataka
d) Chhattisgarh
Ans:- A
5)हाल ही में 18वां 'Elephant and Tourism Festival' कहाँ मनाया जा रहा है ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
6) हाल ही में किसने सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है ?
a) सौम्या श्रीनाथ
b) काम्या कार्तिकेयन
c) अमरज्योति रेड्डी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7)हाल ही में कहाँ पेंगोग त्सो लेक के पास 'छत्रपति शिवाजी' की प्रतिमा स्थापित की गयी है ?
a) सिक्किम
b) जम्मू कश्मीर
c) लद्दाख
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
8) हाल ही में कौनसा राज्य सरकार पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत् 14 बाघों को राजस्थान ओडिशा और छत्तीसगढ़ स्थानांतरित करेगी ?
a) गुजरात
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
9)हाल ही में भारत ने बाढ़ प्रभावित किस देश की सहायता के लिए 200,000 टन चावल का निर्यात किया है ?
a) भूटान
b) म्यांमार
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
10)हाल ही में किस राज्य सरकार ने भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए स्वर प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?
a) केरल
b) गुजरात
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
11)हाल ही में किस शतरंज खिलाड़ी ने ड्रेस कोड की बजह से फिडे वर्ल्ड रैपिड एण्ड ब्लिज चैस चैम्पियनशिप को छोड़ा है ?
a) अर्जुन एरिगेसी
b) वोलोदर मुर्जिन
C) मैग्नस कार्लसन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
12) हाल ही में 'दिलीप शंकर' का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) गायिका
b) अभिनेता
c) पत्रकार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-B
13) हाल ही में किस राज्य सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि की 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है ?
a) ओडिशा
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
14) हाल ही में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती' का 813वां उर्स कहां आयोजित किया जाएगा ?
a) जयपुर
b) अजमेर
c) बीकानेर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
15) हाल ही में किस देश की सरकार ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया है ?
a) बांग्लादेश
b) दक्षिण कोरिया
c) दक्षिण अफ्रीका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B