Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

26 December 2024 current affairs Quiz in Hindi

26 December 2024 current affairs Quiz in Hindi

26 December 2024 current affairs Quiz in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 26 दिसंबर 2024 के करेंट अफेयर्स प्रदान करना चाहते हैं, अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भाग जीके का होता है और जीके मैं करंट अफेयर्स का क्या महत्व है ये तो आप जानते ही होंगे इसी के लिए हम रोजाना अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना करेंट अफेयर्स प्रदान करते हैं ताकि आप इस की सहायता से अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें ,अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों को शेयर करके हमें इसी तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

26 December 2024 current affairs Quiz in Hindi

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं।

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया, यह परियोजना किन 2 राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

a) Madhya Pradesh - Rajasthan

b) Madhya Pradesh - Gujarat

c) Madhya Pradesh - Uttar Pradesh

d) Madhya Pradesh - Maharashtra

Ans:- C


2) दिसंबर 2024 मे बिहार का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ?

a) आरिफ मोहम्मद खान 

b) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 

c) डॉ. हरि बाबू कंभमपति 

d) डॉ. विजय कुमार सिंह 

Ans:- A


3)दिसंबर को भारत में, 'सुशासन दिवस (Good Governance Day)' किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है।

a) जवाहरलाल नेहरु 

b) इंदिरा गाँधी 

c) अटल विहारी वाजपेयी 

d) सरदार वल्लभभाई पटेल  

Ans:- C


4)देश का पहला डिजिटल म्यूजियम "अभय प्रभावना" किस राज्य में स्थापित किया गया है?

a) मध्य प्रदेश 

b) उत्तर प्रदेश 

c) राजस्थान 

d) महाराष्ट्र 

Ans:- D


5) 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में पुरुष एकल का खिताब किस ने जीता ?

a) लक्ष्य सेन 

b) विनोद वर्मा 

c) सात्विक 

d) एम. रघु 

Ans:- D


6) भारत के किस नोबेल पुरस्कार विजेता द्वारा Book 'Chhaunk-On Food, Economics And Society' लिखी गई है ?

a) अभिजीत बनर्जी 

b) कैलाश सत्यार्थी 

c) वेंकटरमन रामकृष्णन 

d) अमर्त्य सेन 

Ans:-A


7) Women's Kabaddi World Cup 2025 का आयोजन भारत के किस राज्य मे किया

जाएगा?

a) उत्तरप्रदेश 

b) हरियाणा 

c) बिहार 

d) कर्नाटक 

Ans:-C


8) हाल ही में भारत के पहले बायो-बिटुमेन राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

a) Uttar Pradesh

b) Tamil Nadu

c) Haryana

d) Maharashtra

Ans:- D


9)हाल ही में किसके द्वारा स्पैडएक्स मिशन लांच किया जाएगा ?

a) NASA

b) JAXA

C) ISRO

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-C


10)हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य के सबसे करीब पहुँचने का प्रयास किया है ?

a) ISRO

b) CNSA

c) NASA

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


11)हाल ही में किस देश का मालवाहक जहाज विस्फोट के बाद भूमध्य सागर में डूब गया है ?

a) चीन

b) रूस

c) जर्मनी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


12) हाल ही में कहाँ पहली 'वाइन उत्पादन इकाई शुरू की गयी है ?

a) गुजरात

b) महाराष्ट्र

c) उत्तराखंड

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


13)हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?

a) आगरा

b) लखनऊ

c) गोरखपुर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- B


14)हाल ही में कौन भारत का पहला शून्य अपशिष्ट हवाई अड्डा बना है ?

a) मुंबई हवाई अड्डा

b) दिल्ली हवाई अड्डा

c) इंदौर हवाई अड्डा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


15) हाल ही में भोपाल में सीनियर राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शाहू तुषार माने ने कौनसा पदक जीता है ?

a) स्वर्ण 

b) रजत

c) कांस्य

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A


16)हाल ही में किस IIT ने Next Gen एमोल्ड डिस्प्ले के लिए अनुसंधान केंद्र

शुरू किया है ?

a) IIT मुंबई

b) IIT दिल्ली

c) IIT मद्रास

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C


17) हाल ही में जारी 'ICC टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग' में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a) जोस हेजलबुड

b) जसप्रीत बुमराह

c) कागिसो रबाडा

d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-B


25 December 2024 current affairs Quiz in Hindi