22 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
22 December 2024 current affairs Quiz in Hindi
नमस्कार उम्मीदवारों हम रोजाना अपनी वेबसाइट पर करेंट अफेयर्स की क्विज डालते हैं जिससे आप अपने करेंट अफेयर्स के ज्ञान का अभ्यास कर सकते हैं अगर आपका हमारा यह प्रयास अच्छा लगता है तो इसे अपने सारे तयारी करने वाले दोस्तों को शेयर कर सकते हैं
22 December 2024 current affairs Quiz
22 December 2024 current affairs quiz
19 दिसंबर
21 दिसंबर
20 दिसंबर
इनमें से कोई नहीं
36वां
32वां
39वां
none of these
चीन
मिस्र
जापान
इनमें से कोई नहीं
पंजाब
तेलंगाना
दिल्ली
इनमें से कोई नहीं
BOB
केनरा बैंक
HDFC बैंक
इनमें से कोई नहीं
चीन
भारत
जापान
इनमें से कोई नहीं
दिसपुर
अगरतला
इटानगर
इनमें से कोई नहीं
लेखिका
पत्रकार
लेखक
इनमें से कोई नहीं
आगरा
अयोध्या
वाराणसी
none of these
जैसलमेर
बेंगलुरु
नई दिल्ली
none of these
चीन
भारत
जापान
none of these
मृणाल गर्ग
रविन्द्र जोशी
मदन लोकुर
none of these
500
800
600
none of these
करेंट अफेयर्स के क्विज़ के प्रश्न और उत्तर
1) 'विश्व ध्यान दिवस' कब मनाया जाता है ?
a) 19 दिसंबर
b) 21 दिसंबर
c) 20 दिसंबर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
2) भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है ?
a) 36वां
b) 32वां
c) 39वां
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
3). हाल ही में विकासशील आठ (डी-8) आर्थिक सहयोग संगठन की 11वीं शिखर बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?
a) चीन
b) मिस्र
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
4) भारतीय राज्य के किस राज्य ने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए संजीवनी योजना' शुरू की है ?
a) पंजाब
b) तेलंगाना
c) दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
5) पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने के लिए टाटा पावर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
a) BOB
b) केनरा बैंक
c) HDFC बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
6) विश्व मुक्केबाजी कांग्रेस 2025 की मेजबानी करने वाला देश कौन है?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
7)हाल ही में उत्तर पूर्वी परिषद (NEC) के 72वें पूर्ण सेशन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
a) दिसपुर
b) अगरतला
c) इटानगर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
8)हाल ही में एम. टी. वासुदेवन नायर का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
a) गायक
b) पत्रकार
c) लेखक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
9) उत्तर प्रदेश का शीर्ष पर्यटन स्थलो मे पहला स्थान किसने हासिल किया है ?
a) आगरा
b) अयोध्या
c) वाराणसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
10) हाल ही में कहाँ 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक संपन्न हुई है ?
a) जैसलमेर
b) बेंगलुरु
c) नई दिल्ली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
11) हाल ही में कौन वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा फार्मा बाजार बन गया है ?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
12) हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a) मृणाल गर्ग
b) रविन्द्र जोशी
c) मदन लोकुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
13)हाल ही में विश्व बैंक ने अमरावती विकास के लिए कितने मिलियन डॉलर मंजूर किए हैं ?
a) 500
b) 800
c) 600
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B