Skip to main content

www.naukridedo.in

7644818990407673158

09 November 2024 Current Affair In Hindi

09 November 2024 Current Affair In Hindi

 Current Affairs / GK Question in hindi : 09 November करेंट अफेयर्स

09 November 2024 Current Affair


दोस्तों हम रोज़ाना आपके लिए अपने पोस्ट के माध्यम से करेंट अफेयर्स की क्विज लाते रहते हैं  रोज़ाना की तरह आज भी हमने आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न (करंट अफेयर्स) की क्वीज लाई है आशा करता हूं आपको हमारी यह कोशिश अच्छी लगेगी, अगर आपको अच्छा लगेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Q1.  किसी भी विश्व मुक्केबाजी महासंघ (WBF) की पेशेवर मुक्केबाजी श्रेणी में विश्व चैंपियन का खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

A) विजेंदर सिंह
B) मंदीप जांगड़ा
C) मैरी कॉम
D) अमित पंघाल

Ans:- B) मंदीप जांगड़ा


Q2.   यूएस में 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने जीत दर्ज की है?

(A) डॉनल्ड ट्रम्प
(B) कमला हैरिस
(C) जो बाइडन
(D) मिशेल ओबामा

Ans:- (A) डॉनल्ड ट्रम्प

उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव जीतकर 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था और 2024 में उन्होंने 47वें राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की।


Q.3 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस ऑस्ट्रेलियाई शहर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?

(A) सिडनी
(B) मेलबर्न
(C) पर्थ
(D) ब्रिस्बेन

Ans:- (B) मेलबर्न

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। यह क्वींसलैंड राज्य के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रवासी भारतीयों की सेवा में सहायक होगा. ब्रिस्बेन में यह भारत का चौथा वाणिज्य दूतावास है |


Q4. किस देश ने अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है?

(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) श्रीलंका
(D) थाईलैंड

Ans:- (D) थाईलैंड

हाल ही में थाईलैंड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है, जिसे नवंबर 2023 में पेश किया गया था. इस वीज़ा-मुक्त कार्यक्रम के तहत, भारतीय नागरिक पहले से वीज़ा प्राप्त किए बिना 30 दिनों तक रहने के लिए थाईलैंड में परेशानी मुक्त प्रवेश का आनंद ले सकते हैं |


Q5.  विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किसने जीता?

(A) मंदीप जांगड़ा
(B) बजरंग पुनिया
(C) विजय सिंह
(D) दीपक दहिया

Ans:- (A) मंदीप जांगड़ा

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में ब्रिटेन के कॉनर मैकिन्टोश को हराकर विश्व मुक्केबाजी महासंघ का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता. 31 वर्षीय जांगड़ा, जो पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता रॉय जोन्स जूनियर के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं |


Q6. आरबीआई के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार कितना है?

(A) 510.46 मीट्रिक टन
(B) 854.73 मीट्रिक टन
(C) 324.01 मीट्रिक टन
(D) 1000 मीट्रिक टन

Ans:- (B) 854.73 मीट्रिक टन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार 854.73 मीट्रिक टन है. इन भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, 510.46 मीट्रिक टन, भारत के भीतर घरेलू स्तर पर संग्रहीत है. शेष सोने का भंडार विदेश में रखा गया है, जिसमें से 324.01 मीट्रिक टन को बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) में सुरक्षित रखा गया है.


Q7. नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया?

(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(D) चिराग पासवान

Ans:- (B) अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, यानी 31 अक्टूबर के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के हिस्से के रूप में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया था |


Q8. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है?

(A) 60
(B) 44
(C) 79
(D) 142

Ans:- (C) 79

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत 142 में से 79वें स्थान पर है. वहीं इस रैंकिंग में डेनमार्क, नॉर्वे, फ़िनलैंड, स्वीडन और जर्मनी जैसे देश टॉप में हैं. दक्षिण एशिया में, भारत नेपाल (69) और श्रीलंका (75) के बाद तीसरे स्थान पर है, इसके बाद बांग्लादेश (127), पाकिस्तान (129) और अफगानिस्तान (140) हैं.


Q9. देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

(A) असम
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) उत्तराखंड

Ans:- (D) उत्तराखंड

देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन देहरादून (उत्तराखंड) से लगभग 24 किमी दूर थानो गांव में किया गया. इसका उद्घाटन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से किया. इस पहल की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा किया गया है.


Q10.  भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए दो स्वदेशी गश्ती जहाजों के नाम क्या हैं?

(A) 'अजेय' और 'अमृत'
(B) 'अदम्य' और अक्षर'
(C) 'आकाश' और 'अनंत'
(D) 'अचल' और 'अभिनव'

Ans:- (B) 'अदम्य' और 'अक्षर'

भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में दो स्वदेशी तेज़ गश्ती जहाज, 'अदम्य' और 'अक्षर,' (Adamya’ and ‘Akshar) लॉन्च किए हैं. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित ये जहाज 60% से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ बनाए गए हैं. इनका निर्माण तटीय सुरक्षा और निगरानी के लिए किया गया है, जिनकी लंबाई 52 मीटर और अधिकतम गति 27 समुद्री मील है.


Q11. लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किसने की?

(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी वाराणसी
(c) आईआईटी पटना
(d) आईआईटी दिल्ली

Ans:- (A) आईआईटी गुवाहाटी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट (सीसीडी) ने "लीडरशिप समिट 2024" की सफलतापूर्वक मेजबानी की. यह दो दिवसीय कॉर्पोरेट-अकादमिक कार्यक्रम "युवा प्रतिभाओं को संवारना" थीम पर केन्द्रित था |


Q12. किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया?

(A) गीता गोपीनाथ
(B) सौम्या स्वामीनाथन
(C) उर्मिला चौधरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) उर्मिला चौधरी

नेपाल की उर्मिला चौधरी को नस्लीय समानता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्होंने 42 सहकारी समितियों के माध्यम से पूर्व बंधुआ मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए फ्रीड कमलारी डेवलपमेंट फोरम की सह-स्थापना की |


Q13. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस अंतरराष्ट्रीय बैंक के साथ उत्तराखंड में जलापूर्ति सुधार के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

(A) विश्व बैंक 
(B) एशियाई विकास बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) न्यू डेवलपमेंट बैंक

Ans:- (B) एशियाई विकास बैंक


Q14. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

 (A) भारत
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

Ans:-  (A) भारत

भारत और फ्रांस को 2024 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बता दें कि आईएसए की वार्षिक बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया


15. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने _______ को बढ़ावा देने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है?

A. प्राथमिक शिक्षा 
B. माध्यमिक शिक्षा 
C. उच्च शिक्षा
D. बालिका शिक्षा


Ans:- C. उच्च शिक्षा



Visit Again
For these Type of Content