30 october 2024 current affairs in hindi
30 october 2024 current affairs in hindi
Current Affairs / GK Question in hindi : 30 October करेंट अफेयर्स
दोस्तों हम रोज़ाना आपके लिए अपने पोस्ट के माध्यम से करेंट अफेयर्स की क्विज लाते रहते हैं रोज़ाना की तरह आज भी हमने आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न (करंट अफेयर्स) की क्वीज लाई है आशा करता हूं आपको हमारी यह कोशिश अच्छी लगेगी, अगर आपको अच्छा लगेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Q1 हाल ही में वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है ?
A 96वें
B 125वें
C 79वें
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q2 हाल ही में 'आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया है ?
A 27 अक्टूबर
B 29 अक्टूबर
C 28 अक्टूबर
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q3 हाल ही में किस देश ने चीन की बेल्ट एंड रोड पहल' को अस्वीकार कर दिया है ?
A जर्मनी
B ब्राजील
C फ़िनलैंड
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q4 हाल ही में किसने नई दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ?
A नरेंद्र मोदी
B अमित शाह
C राजनाथ सिंह
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q5 हाल ही में किसे 'एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ़ इंडिया' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
A पी के गुप्ता
B अमिताभ चौधरी
C विपिन कुमार
D इनमें से कोई नहीं
Ans:-C
Q6 हाल ही में किसने इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब जीता है ?
A श्री लंका
B पाकिस्तान
C अफगानिस्तान
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q7 हाल ही में देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
A हरियाणा
B उत्तराखंड
C मध्य प्रदेश
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q8 हाल ही में किस फुटबॉलर को प्रतिष्ठित 'बैलन डी' ओर पुरस्कार मिला है ?
A विनिसियस जूनियर
B जूड बेलिंगहैम
C रॉड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q9 हाल ही में अमिताभ बच्चन ने किसे 'ANR पुरस्कार' से सम्मानित किया है ?
A अक्षय कुमार
B चिरंजीवी
C वरुण धवन
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q10 हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने अदम्य और किस नाम से स्वदेशी गश्ती जहाज लांच किया है ?
A अजेय
B अमृत
C अक्षर
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q11 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने सन्यास की घोषणा की है ?
A इंग्लैंड
B ऑस्ट्रेलिया
C न्यूजीलैंड
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q12 हाल ही में किस देश की सरकार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सार्वजनिक अस्पतालों में निशुल्क कैंसर उपचार देगी ?
A नेपाल
B जापान
C ऑस्ट्रेलिया
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- A
Q13 हाल ही में भारत और किस देश ने 2026 को संस्कृति पर्यटन और AI वर्ष के रूप में मनाने की सहमती व्यक्त की है ?
A फ़्रांस
B स्पेन
C इटली
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B
Q14 हाल ही में भारतीय एयरटेल ने किसे नया CEO नियुक्त किया है ?
A प्रणव चावड़ा
B डॉ हिमांशु पाठक
C शाश्वत शर्मा
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- C
Q15 हाल ही में कहाँ 'ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट प्रदर्शनी' का शुभारंभ हुआ है ?
A मुंबई
B दुबई
C पेरिस
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- B